×

India tour of Australia: देश बनाम आईपीएल में खेलने की बहस में फंसे रोहित शर्मा ?

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयन ना होने को लेकर विवाद तब और बढ़ गया जब हिटमैन आईपीएल में खेलते हुए नजर आए। दरअसल रोहित शर्मा को चोट के चलते पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं दी गई लेकिन जब रोहित आईपीएल में खेलने उतरे तो देश बनाम आईपीएल में खेलने की बहस तेज हो गई।

IPL 2020,FINAL MI vs DC : मुंबई इंडियंस को पांचवीं बार चैंपियन बनाने वाले ये 5 हीरो

रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ना चुनने को लेकर बीसीसीआई ने चोट की वजह बताई थी यहां तक की मेडिकल टीम तक रोहित की चोट की निगरानी कर रही थी पर बाद में रोहित शर्मा ने आईपीएल मैच में उतरकर खुद को फिट करार दिया  । रोहित शर्मा के जल्द ही फिट होने को लेकर बीसीसीआई के बॉस सौरव गांगुली खुद यह कहा था कि कुछ खिलाड़ियों ऐसे होते हैं जो चमत्कारिक रूप से चोटों से से उबर जाते हैं

IPL 2020: जसप्रीत बुमराह या कगिसो रबाडा, जानिए किसके सिर सजी Purple cap

और  रोहित शर्मा भी उनमें से एक हैं। गौर करने वाली बात है कि इस पूरे मामले में कई सवाल खड़े हुए हैं। पहला तो यही की जब रोहित शर्मा चोटिल थे तो वह आईपीएल में खेलने को लेकर कैसे फिट हो गए। वहीं दूसरा सवाल यह भी उठा कि जब रोहित शर्मा फिट हो गए थे तो बीसीसीआई ने उन्हें टीम से बाहर करने का फैसला कैसे लिया ।

IPL 2020: केएल राहुल या शिखर धवन, जानिए किसने किया Orange cap पर कब्जा

बीसीसीईआई और रोहित शर्मा के बीच उनकी चोट को लेकर क्या कम्यूनिकेशन रहा, यह भी सामने नहीं आया है पर बीसीसीआई और आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के बीच पारदर्शिता की कमी साफ नजर आई। बता दें कि रोहित शर्मा के आईपीएल में खेलने को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम में बडा बदलाव  भी बाद में किया गया है । रोहित शर्मा को कंगारू दौरे पर जहां वनडे औरटी 20 सीरीज से आराम दिया गया है और टेस्ट सीरीज के लिए शामिल किया गया ।