×

भारत ने बांग्लादेश का किया सूपड़ा साफ, टीम इंडिया की जीत के ये रहे 5 बड़े हीरो, VIDEO में देखें फुल मैच हाइलाइट्स 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत ने दूसरी और आखिरी टेस्ट मैच में बांग्लादेश को साथ विकेट से मार देकर टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमा लिया टीम इंडिया ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया है। वैसे हम यहां बता रहे हैं कि टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े पांच हीरो कौन से रहे।

<a href=https://youtube.com/embed/fcbwdjINnkA?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/fcbwdjINnkA/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">
यशस्वी जायसवाल- यशस्वी जायसवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उन्होंने मैच की दोनों ही पारियों में अर्धशतक लगाए। पहली पारी में जायसवाल ने 72 रन बनाए तो दूसरी पारी में 51 रन उनके बल्ले से निकले। जायसवाल को दमदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।


केएल राहुल-
पिछले कुछ समय से खराब फार्म में चल रहे केएल राहुल ने दूसरे आखिरी टेस्ट मैच में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया।

उन्होंने मैच की पहली पारी में महत्वपूर्ण 68 रनों की पारी खेली, जिसके दम पर टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच पाई।

विराट कोहली -
विराट कोहली मुकाबले में बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए लेकिन उन्होंने महत्वपूर्ण रन बनाए। किंग विराट कोहली ने कानपुर टेस्ट की पहली पारी में 47 रन की अहम पारी खेली साथ ही लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 29 रनों ठोके।

जसप्रीत बुमराह-
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ दोनों ही पारियों में कहर बरपाते हुए कुल 6 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह की  गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज बेबस नजर आए।

आर अश्विन-दिग्गज स्पिनर अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से कमाल करते हुए पहली पारी में 2 और दूसरी पारी तीन विकेट चटकाए।

इन पांच खिलाड़ियों के अलावा भारतीय टीम के लिए शुभ्मन गिल ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया साथ ही आकाशदीप और मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी में जलवा दिखाया।