चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने बांग्लादेश को हराया, अब तैयार हो जाइए भारत-पाक महामुकाबले के लिए
आज चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मैच एजबेस्टन क्रिकेट मैदान में खेला गया जिसमें भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 264 रन बनाए , जिसके जवाब में भारत ने 1 विकेट खोकर 40.1 ओवर 265 रन बनाकर यह मैच जीत लिया । इस मैच को जीतने के साथ ही भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गया है जहां उसका मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की तरफ से सर्वाधिक 129 बॉल 123 रन की पारी रोहित शर्मा ने खेली और यह इस मैच में नाबाद रहे । इऩकी इस पारी में 15 चौके और 1 छक्का शामिल है। दुसरी नाबाद पारी कप्तान विराट कोहली ने 78 बॉल में 96 रन खेली, इस पारी में उन्होंने 13 चौके लगाए । साथ 34 बॉल में 46 रन धवन बनाकर आउट हुए थे। धवन का विकेट कप्तान मुर्तजा ने लिया था।
इन्होंने अपनी पारी 7चौके और 1 छ्क्का अपनी इस पारी के दौरान लगाया । मुश्फिकर रहमान ने 85 बॉल में 61 रन की पारी खेली, इन्होंने अपनी पारी में 4 चौके शामिल किए । महमदुल्लाह ने 21 रन की पारी का योगदान इस मैच में दिया, और सब्बीर रहमान ने 19 रन की पारी खेली। शाकिब अल असन भी कुछ कमाल ना कर सके और 15 रन बनाकर ही आउट हो गए।
साथ मोसाद्देक हुसैन ने 15 और कप्तान मुर्तजा 25 बॉल में 30 रनों के साथ नाबाद रहे , तश्किन अहम 10 रनों के साथ नाबाद रहे ।भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 2, बुमराह ने 2 और केदार जाधव ने दो विकेट लिए। साथ ही रवींद्र जडेजा ने इस मैच में एक विकेट लिया ।
खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.
अभी LIKE करें – समाचार नामा
रोहित शर्मा को उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने ट्विटर पर किया ब्लॉक, जाने ऐसा क्या कर बैठे रोहित
ऐसी दोस्ती भी देखने को मिल जाती है भारत- पाक क्रिकेटरों के बीच, आप देखकर चकित रह जाएंगे
IND vs BAN : भुवनेश्वर कुमार ने दिलाई भारत को पहली सफलता, सौम्या सरकार आउट हुए
IND vs BAN: भारत ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला का लिया
चैंपियंस ट्रॉफी: बांग्लादेश के ये हैं वो शातिर खिलाड़ी जो भारत के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं