×

महिला क्रिकेट विश्वकप : श्रीलंका को पस्त करने मैदान में उतरेगी भारत, सेमीफाइनल पर होंगी नजरें

 

महिला क्रिकेट विश्वकप में आज बड़ा ही एक अहम मुकाबला होने जा रहा है , भारत आज श्रीलंका से भिड़ने जा रहा है । भारत का श्रीलंका के विरुद्ध वैसे रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है, इसलिए देखने होगा दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा या नहीं ।

ये भी पढ़ें: क्रिकेट की दुनिया के इस बड़े क्रिकेटर ने भारत के लिए कहे हैं ऐसे शब्द, जिन्हें कहने की हिम्मत आज तक किसी ने नहीं की 

टूर्नामेंट में भारत लगा तार अच्छा प्रदर्शन  रहा है और उसने टूर्नामेंट में लगातार जीत की हैट्रिक लगाई है, सबसे पहले उसने इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड को मात दी और फिर वेस्टइंडीज को आखिरी मुकाबले में उसने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। इन तीनों  मैच  में भारत  एक तरफा अंदाज में जीता है।

ये भी पढ़े : कोच से भी बड़कर ये बड़ा पद अनिल कुंबले के हाथ लगने जा रहा है 

इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया भी भारत की तरह 6 अंक लेकर दूसरे नंबर पर  है और श्रीलंका छठे नंबर पर है जिसका खाता भी नहीं खुला है । इसलिए भारतीय टीम का पलडा़ भारी नजर आ रहा है । भारत इस टूर्नामेंट में अच्छा करते हुए सेमीफाइन में जगह पक्की किए जानेे के बेहद करीब चल रहा है । श्रीलंका इस टूर्नामेंट में अपने शुरुआती तीनों मैचों को हारा है जबकि भारत ने तीनों मैचों को जीता है।

ये भी पढ़़ें :  हार्दिक पाड्ंया ने दिनेश कार्तिक की पत्नी से किया ऐसा मजाक तब कार्तिक की पत्नी ने ऐसे दिया मुंह तोड़ जवाब!

भारत की पूरी टीम जबरदस्त फोर्म में चल रही है फिर चाहे बैटिंग की बात की जाए या फिर गेंदबाजी, दोनों में टीम ने अपना लोहा मनवाया है । स्मृति मधाना, मिताली राज  का बल्ला चल रहा है , एकता  बिष्ट जैसी गेंदबाज की घातक गेंदबाजी विपक्षी टीम के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।

ये भी पढ़े : ये ख़ूबसूरत महिला क्रिकेटर्स किसी हीरोइन से कम नहीं, कातिल अदा ऊपर से फिट एंड Hot, बस देखते ही रह जाएंगे आप….

दोनों टीमें

भारत-
मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना वेदा कृष्णमूर्ती, मोना मेशराम, पूनम राउत, दीप्ति शर्मा, झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव और नुजहत प्रवीण, शिखा पांडे, एकता बिष्ट, सुषमा वर्मा, मानसी जोशी।

श्रीलंका-
इनोक रानावीरा (कप्तान), चामरी अटापट्टू, चंदिमा, निपुनी हंसिका, अमा कंचना, इशानी लोकुसूर्या, उदेशिका प्रबोधिनी, ओशादी रानासिंघे, शशिकला श्रीवर्देना, प्रसादिनी वीराकोडी, श्रीपाली वीराकोडी, हषर्तिा माधवी, दिलानी मनोदरा, हासिनी परेरा, चामरी पोलगमपाला।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा