IND Vs ZIM 3rd T20I क्या बारिश डालने वाली है ख़लल, मैच से पहले जानिए मौसम को लेकर अपडेट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहां पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहले दो मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा टी 20 मैच बुधवार, 10 जुलाई को खेला जाएगा। मुकाबले से पहले हम यहां गौर कर रहे हैं कि हरारे का मौसम कैसा रहेगा। अगर मौसम की बात करें तो दोनों टीमों के बीच तीसरा टी 20 मैच स्थानीय समय के हिसाब से दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा।
इस दौरान यहां अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। अगर बारिश की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार इसकी संभावना नहीं है। मैच के दौरान पूरी तरह मौसम साफ रहेगा और इससे फैंस का भी मजा किरकरा नहीं होगा। जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले तीसरे टी 20 मैच से पहले टीम इंडिया से तीन खिलाड़ी जुड़ गए हैं। टी 20 विश्व कप का हिस्सा रहे संजू सैम सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे टीम के साथ जुड़ गए हैं।
Team India के नए हेड कोच Gautam Gambhir के सामने होंगी ये तीन बड़ी चुनितयां, कैसे पाएंगे पार
इन खिलाड़ियों की वापसी के साथ ही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना बढ़ गई है।हालांकि यह देखना होगा कि कप्तान शुभमन गिल प्लेइंग इलेवन चुनने को लेकर क्या फैसला लेते हैं।
पिछले मैच में भारतीय टीम को धमाकेदार जीत मिली थी।ऐसे में वह अपनी लय को बरकरार रखने के लिए प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव करने से बचना चाहेगी।टीम इंडिया के पास खिलाड़ियों के काफी विकल्प हैं।सीरीज के पहले मैच में जरूर भारत को 13 रन से हार मिली थी, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने 100 रन से धमाकेदार जीत दूसरे मैच के तहत दर्ज की थी।