×

IND vs WI तीसरे वनडे में रोहित- विराट की वापसी से बदलेगी प्लेइंग XI, ये खिलाड़ी होंगे बाहर 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच 1 अगस्त को खेला जाएगा। वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे मैच में भारत को मात देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की थी। दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया था और हार्दिक पांड्या ने कप्तानी की थी।

IND vs WI के तीसरे वनडे में बारिश बनेगी विलेन, मौसम को लेकर आया चौंकाने वाला अपडेट
 

लेकिन टीम इंडिया को यह दांव उल्टा पड़ा था और शर्मनाक हार मिली थी। तीसरा और आखिरी वनडे मैच भारत को हर हाल में जीतना होगा और ऐसे में रोहित और विराट की वापसी हो सकती है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि रोहित और विराट की वापसी होने पर कौन सा खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन से बाहर होगा।

Team India के लिए खुशख़बरी, Jasprit Bumrah वापसी के लिए तैयार, अभ्यास में फेंके 10 ओवर
 

 

तीसरे और आखिरी वनडे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी से संजू सैमसन और अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।वहीं उमरान मलिक शुरुआती दो मैचों में एक भी विकेट नहीं ले सके ।ऐसे में उनकी जगह जयदेव उनादकट को मौका दिया जा सकता है।

IND vs WI के आखिरी वनडे में Virat Kohli बनाएंगे महारिकॉर्ड, सचिन ने भी किया था ये करिश्मा 
 

पहले दो वनडे मैच में ईशान किशन और शुभमन गिल ने पारी का आगाज किया ।लेकिन तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ही शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज करते नजर आ सकते हैं। विराट कोहली के ऊपर  नंबर 3 की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी है। बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पर ही भरोसा किया जा सकता है।वहीं  सूर्यकुमार यादव को भी एक और मौका मिल सकता है।टीम इंडिया की निगाहें जीत पर रहने वाली हैं  और इसलिए ज्यादा बदलाव नहीं किए जा सकते हैं । भारत और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी वनडे मैच के तहत करो या मरो की  रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है।