×

IND vs WI: कैरेबियाई धरती पर जाकर खुली यशस्वी और ईशान की किस्मत,,मिला टेस्ट डेब्यू का मौका 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच डोमिनिका में खेला जा रहा है, जहां वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। कप्तान रोहित शर्मा ने कैरेबियाई धरती पर दो खिलाड़ियों की किस्मत खोली और उन्हें डेब्यू का मौका दिया है।वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं।

Asia Cup 2023 का शेड्यूल तय, IND vs PAK मैच को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट
 

ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल किया गया है, जबकि यशस्वी जायसवाल रोहित शर्मा के नए जोड़ीदार बनेंगे।यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में आईपीएल 2023 के दौरान राजस्थान रॉयल्स के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया था।

IND vs WI 1st Test, Match Prediction: भारत-विंडीज में से कौन पड़ेगा किस पर भारी और किसे मिलेगी जीत, जानिए यहां 
 

इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए भी यशस्वी जायसवाल के बल्ले से लगातार रन निकले जिसके कारण उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिली है। बता दें कि विंडीज दौरे से चेतेश्वर पुजारा को बाहर किए जाने के बाद भारत के टॉप ऑर्डर में एक जगह खाली थी, उम्मीद की जा रही थी कि जायसवाल उनकी जगह लेंगे।

IND vs WI 1st Test Dream 11:  इन खिलाड़ियों पर लगाए दांव, हो जाएंगे मालामाल
 

लेकिन भारतीय टीम की रणनीति यह है कि यशस्वी जायवाल से ओपन कराया जाएगा जबकि शुभमन गिल को नंबर तीन की बल्लेबाजी जिम्मेदारी दी गई है।यशस्वी जायसवाल बतौर ओपनर घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपनी छाप छोड़ चुके हैं, लेकिन अब टेस्ट प्रारूप में भी प्रभावी प्रदर्शन कर सकते हैं । ईशान किशन ने भारत के लिए वनडे और टी20 में डेब्यू किया हुआ है।पिछले कुछ वक्त से वह टेस्ट डेब्यू का इंतेजार कर रहे थे। वैसे तो भारत के लिए केएस भरत  विकेटकीपर के रूप में खेल रहे थे, लेकिन उनके खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान ने  ईशान किशन पर भरोसा जताया है।