×

IND VS WI: पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज ने की टीम घोषित, जानिए किन खिलाड़ियों को मिला मौका 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से खेला जाएगा। वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। किर्क मैकेंजी और एलिक अथानाजे को पहली बार टेस्ट में मौका मिला है । वेस्टइंडीज ने शुक्रवार को इस टीम की घोषणा की है ।इसके अलावा  टीम में रहकीम कॉर्नवाल की भी वापसी हुई है ।

Sourav Ganguly Birthday: शादीशुदा होते हुए इस बॉलीवुड अभिनेत्री के प्यार में पागल हो गए थे गांगुली, 'पति पत्नी और वो' के ड्रामे के बाद हुआ ब्रेकअप
 

उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच नवंबर 2021 में खेला था।टीम में लेफ्ट आर्म स्पिनर जोमेल वारिकन को भी शामिल किया गया है। जोमेल  वारिकन जिम्बाब्वे  दौरे पर वेस्टइंडीज की टीम में शामिल थे , लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हें मौका नहीं मिला था ।वहीं लेफ्ट आर्म स्पिनर गुडकेश मोती की चोट के कारण टीम के लिए उपलब्ध नहीं हो सके।भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच की शुरुआत भारतीय समय के हिसाब से शाम 7.30 बजे से होगी।

Happy Birthday Sourav Ganguly: पड़ोसन को घर से भगा ले गए थे सौरव गांगुली, दो बार करनी पड़ी शादी, दिलचस्प है लव स्टोरी
 

दोनों ही टीमों के लिए यह टेस्ट सीरीज बेहद ही खास रहने वाली है। बता दें कि इन दो टेस्ट मैचों की सीरीज से भारत और वेस्टइंडीज 2023 -2025 आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत करेंगे। डोमिनिका में विंडसर पार्क 12-16 जुलाई तक पहले टेस्ट  की मेजबानी करेगा।

Sourav Ganguly Birthday: करोड़ों की संपत्ति और आलीशान 'महल' के मालिक हैं सौरव गांगुली , जीते लग्जरी लाइफस्टाइल
 

दूसरा टेस्ट 20-24 जुलाई तक त्रिनिदाद में क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा।सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के के लिए 100 वां टेस्ट मैच होगा।वेस्टइंडीज में भारतीय खिलाड़ियों का रिकॉर्ड शानदार है। विराट कोहली और आर अश्विन जैसे धाकड़ खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलता है।दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी।


भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज की टीम- क्रैग ब्रेथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, टेगेनारिन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमार रोच, जोमेल वारिकन।