×

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बदलेगा Shubman Gill का बल्लेबाजी क्रम,  जानिए किस नंबर खेलते आएंगे नजर

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। शुभमन गिल बतौर ओपनर बल्लेबाज तीनों ही प्रारूप में टीम इंडिया के लिए बड़ी भूमिका निभा रहे हैं । वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम सबसे पहले दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। कहा जा रहा है कि विंडीज के खिलाफ शुभमन गिल ओपनिंग की जगह नंबर तीन पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा। टीम इंडिया विराट कोहली के रिप्लेसमेंट की तलाश कर रही है और इसलिए शुभमन गिल मध्यक्रम में खेलते नजर आ सकते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ  शुभमन गिल को नंबर 3 पर खेलने का मौका मिल सकता है ।

 Team India के नए चीफ सिलेक्टर Ajit Agarkar को कितनी मिलेगी सैलरी, जान लीजिए यहां

माना जा रहा है कि विराट कोहली अगले 2-3 सालों तक टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे।इसके बाद टीम इंडिया को नंबर 3 के लिए किसी अन्य विकल्प की तलाश करनी होगी।भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अभी इस पर काम करना शुरु कर दिया है।वैसे आपको बता दें कि टेस्ट टीम में विराट कोहली नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हैं।

BCCI का बड़ा ऐलान, इस दिग्गज को बनाया Team India का नया चीफ सिलेक्टर
 

शुभमन गिल मध्यक्रम में खेलते हैं तो बड़ा सवाल यह है कि ओपनर कौन होगा ? बतौर ओपनर खेलने की रेस में रितुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल का नाम सबसे आगे चल रहा है।

IND vs WI: टेस्ट सीरीज से पहले सचिन के दोस्त को मिली बड़ी जिम्मेदारी , बनाया गया मेंटॉर
 

ऐसा माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रितुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के पास काफी प्रयोग करने के मौके रहने वाले हैं।वैसे विंडीज के खिलाफ होने वाली यह टेस्ट सीरीज विश्व कप टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र में पहली सीरीज खेलनी वाली है।