×

IND vs WI: टेस्ट सीरीज से पहले सचिन के दोस्त को मिली बड़ी जिम्मेदारी , बनाया गया मेंटॉर
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज टीम में बड़ा बदलाव होने की ख़बर सामने आई है। वेस्टइंडीज की टीम ने तगड़ा कदम उठाते हुए एक दिग्गज को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है।वेस्टइंडीज ने सचिन तेंदुलकर के दोस्त को मेंटोर बनाया है। वेस्टइंडीज ने सचिन तेंदुलकर के दोस्त और महान खिलाड़ी ब्रायन लारा को मेंटोर नियुक्त किया है।

पाकिस्तान का ये घातक गेंदबाज IPL 2024 का बनेगा हिस्सा, धाकड़ खिलाड़ी ने खुद दिया ये जवाब
 

सचिन और लारा काफी अच्छी दोस्त हैं ।अपने समय में इन दोनों के बीच मैदान पर काफी प्रतिस्पर्धा भी रही। बता दें कि वेस्टइंडीज टीम का कद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार गिरता जा रहा है। हाल ही में विंडीज की टीम विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई ।अब वेस्टइंडीज की टीम ने ब्रायन लारा जैसे दिग्गज को अपने साथ जोड़कर बड़ा दांव खेला है। ब्रायन लारा भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज टीम के लिए रणनीति बनाएंगे।

IND vs WI: ये खतरनाक खिलाड़ी विंडीज के लिए बनेगा काल, पहले ही टेस्ट में मचाएगा तबाही 
 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 12 से 16 जुलाई तक खेला जाएगा।वहीं इसके बाद 20 से 24 जुलाई तक दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।

World Cup 2023: ना अय्यर और ना ही राहुल, विश्व कप में नंबर 4 के लिए टीम इंडिया का हथियार होगा ये धाकड़ खिलाड़ी
 

वेस्टइंडीज दौरे पर ही भारतीय टीम को  तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।वहीं इसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज होना भी निर्धारित है। वेस्टइंडीज की टीम विश्व कप से बाहर होने के बाद आलोचना झेल रही है ।अब वह टीम इंडिया के खिलाफ जरूर दमदार प्रदर्शन करना चाहेगी। भारत के लिए भी विंडीज दौरा अहम माना जा सकता है।