×

IND vs WI रोहित सेना को मिली खुशखबरी, बाहर हुआ वेस्टइंडीज का सबसे बड़ा हिटर
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और वेस्टइंडीज को इस महीने  ही तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी 20सीरीज खेलनी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ भिड़ंने से पहले टीम इंडिया  के लिए  बड़ी खुशख़बरी आई है ।दरअसल      आक्रामक बल्लेबाज  शिमरोन हेटमायर को  फिटनेस से जुड़े मसलों के कारण भारत के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम में नहीं चुना गया है।

वेस्टइंडीज ने भारत  में  16 सितंबर से शुरु  होने वाली तीन मैचों की टी  20 सीरीज के लिए कीरोन पोलार्ड की अगुवाई में उसी  16   सदस्यीय टीम का चयन किया है जिसने हाल ही  में इंग्लैंड को  हराया है। बता दें कि    भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले 6 फरवरी से  तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

इसके बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच   तीन  टी 20  मैचों की सीरीज होनी है । तीन टी 20 मैचों की सीरीज के मुकाबले 16,18  और 20 फरवरी को कोलकाता  में खेले जाएंगे।    शिमरोन हेटमायर को टी 20 टीम में फिटनेस के आधार पर टीम में नहीं चुना गया है ।

इस महीने के  शुरू में वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमन्स ने फिटनेस के प्रति हेटमायर के रवैये पर नाखुशी जाहिर की थी । यह 25 साल  का विस्फोटक बल्लेबाज  के  इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले फिटनेस   मानदंडों पर   खरा  उतरने में नाकाम रहा था। शिमरोन हेटमायर  काफी खतरनाक बल्लेबाज रहे हैं।अगर वह टीम में होते है तो वह टी 20 प्रारूप के तहत टीम इंडिया के लिए मुसीबत बनते ।बता दें कि वेस्टइंडीज  की टीम  शानदार फॉर्म में है  और वह भारतीय टीम पर भारी पड़ सकती है।