जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) एंटीगा टेस्ट में दूसरे दिन विंडीज के खिलाफ भारत ने जबरदस्त वापसी कर दिखाई है ।भारतीय गेंदबाज़ों ने 189 रन पर ही कैरेबियाई टीम के आठ विकेट चटका दिए। इस दौरान जहां ईशांत शर्मा ने 5 विकेट हासिल किए, वहीं मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा को एक- एक विकेट मिला ।
बुमराह ने एक विकेट हासिल करने के साथ ही बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम की है । बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने कैरेबियाई खिलाड़ी डैरेन ब्रावो को आउट करते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट के 50 विकेट पूरे करने का काम किया । बुमराह का यह 11 वां टेस्ट मैच है इसके साथ ही उन्होंने 50 विकेट लेकर बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बुमराह ने भारतीय तेज गेंदबाज़ों में सबसे तेज 50 लेने के मामले में वेंकटेश और शमी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दोनों ही खिलाड़ियों ने यह मुकाबला 13 टेस्ट मैचों में हासिल किया था। गौरतलब है कि भारत की ओर से सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम हैं । उन्होंने 9 टेस्ट मुकाबलों में ही यह मुकाम हासिल कर लिया था उसके बाद अनिल कुंबले दस मैचों में और नरेंद्र हिरवानी , हरभजन सिंह ने 11 मुकाबलों में यह कारनामा किया है। गौरतलब है कि भारतीय टीम के लिए यह टेस्ट मुकाबलों बहुत ही अहम है। इससे पहले विंडीज ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया था।भारत ने पहले खेलते हुए 291 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए सर्वाधिक 81 रनों की पारी अजिंक्य रहाणे ने खेली । वहीं रविंद्र जडेजा ने भी 58 रनों का योगदान दिया ।
जसप्रीत बुमराह ने कैरेबियाई खिलाड़ी डैरेन ब्रावो को आउट करते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट के 50 वें पूरे करने का काम किया । बुमराह का यह 11 वां टेस्ट मैच है इसके साथ ही उन्होंने 50 विकेट लेकर बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बुमराह ने भारतीय तेज गेंदबाज़ों में सबसे तेज 50 लेने के मामले में वेंकटेश और शमी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। Ind vs WI: टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचते हुए बुमराह तोड़ रिकॉर्ड