IND vs WI के पहले टेस्ट मैच पर मंडराया रद्द होने का संकट, सामने आई बुरी ख़बर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से खेला जाएगा। मुकाबले से पहले क्रिकेट फैंस के लिए बुरी ख़बर आई है।डोमनिका में खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच, जिस पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग की माने तो डोमनिका में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में बारिश दोनों टीमों की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है।
Virat Kohli फिर से बनेंगे भारत की टेस्ट टीम के कप्तान, जानिए क्या है आखिर पूरा मामला
डोमनिका टेस्ट के पहले दिन बारिश का पूर्वानुमान है। मैच के दूसरे दिन और तीसरे दिन जरूर मौसम साफ रहेगा।चौथे और पांचवें दिन भारी बारिश का अनुमान है ।ऐसे में बारिश इस मैच का मजा किरकिरा कर सकती है।बता दें कि टीम इंडिया का वेस्टइंडीज के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है।भारतीय टीम 21 साल से नहीं हारी है।भारत ने आखिरी बार 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारी थी ।
IND vs WI: वेस्टइंडीज में अजिंक्य रहाणे बल्ले से मचाएंगे कोहराम, ये आंकड़े दे रहे हैं गवाही
साल 2002 के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच कुल 8 टेस्ट सीरीज खेली जानी है,जिसमें से चार सीरीज भारत में और 4 वेस्टइंडीज में खेली गई हैं।ये सभी टेस्ट सीरीज भारत ने ही जीती हैं।बता दें कि वेस्टइंडीज की धरती पर भारतीय टीम ने कुल 51 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 9 मुकाबलों में ही जीत मिली है।
INDW vs BANW: हरमनप्रीत कौर ने बनाया रिकॉर्ड, इस मामले में विराट-रोहित को छोड़ा पीछे
और 16 मैचों में हार का सामना करना पड़ा ,जबकि 26 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।वेस्टइंडीज में भारतीय टीम इस बार भी दबदबा कायम करते हुए धमाकेदार प्रदर्शन करना चाहेगी।भारत और वेस्टइंडीज में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं , जिनके बीच जबरदस्त भिड़ंत टेस्ट सीरीज में देखने को मिलने वाली है।