×

IND vs WI: धाकड़ घातक गेंदबाज की 31 साल की उम्र में हुई वापसी,10 साल बाद नसीब होगा वनडे मैच
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया अगले महीने विंडीज का दौरा करने के लिए तैयार है।भारतीय टीम को विंडीज दौरे पर टेस्ट, वनडे और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है।वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान कर दिया गया है। वनडे सीरीज एक भारतीय खिलाड़ी के लिए बेहद खास रहने वाली है क्योंकि एक खिलाड़ी 10 साल बाद टीम इंडिया के लिए वनडे मैच खेलता हुआ नजर आ सकता है।

IND vs WI:भारतीय टीम के चयन पर दिग्गज गावस्कर ने खड़े किए सवाल, इस खिलाड़ी को बाहर करने पर कही बड़ी बात
 

खास बात यह है कि धाकड़ गेंदबाज को टेस्ट टीम में भी जगह मिली है।वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए 31 साल के तेज गेंदबाज जयदेव उनाकट को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। जयदेव उनादकट ने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोच्चि में खेला था।इस मैच के बाद से जयदेव उनादकट वनडे टीम से बाहर चल रहे थे।

Team India से बाहर होने के बाद Cheteshwar Pujara ने उठाया बड़ा कदम, इस टीम के लिए खेलते आएंगे नजर आए
 

आईपीएल 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भी उन्हें चुना गया था, लेकिन वह प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन सके थे।जयदेव उनादकट  10 साल बाद वनडे टीम का हिस्सा बनने जा रहे हैं ।

IND vs WI: इस खिलाड़ी को मिला करियर बचाने का आखिरी मौका, विंडीज दौरे पर करना होगा कमाल
 

ऐसे में उनके लिए भी विंडीज दौरे पर होने वाली सीरीज काफी अहम रहने वाली है।गौरतलब जयदेव उनादकट घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं।जयदेव उनादकट को पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली थी। उन्होंने 12 साल के बाद भारतीय टीम के लिए कोई टेस्ट मैच खेला था।जयदेव उनादकट ने भारत के लिए 7 वनडे मैच में 8 विकेट, 10 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में 14 विकेट और दो टेस्ट मैचों में 3 विकेट लिए हैं।