×

IND vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा दूसरा टेस्ट, जानिए कब-कहां और कैसे देखें लाइव 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबला त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क मैदान पर खेला जाएगा।भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा, वहीं मैच में टॉस करीब आधे घंटे पहले 7 बजे हो जाएगा। भारत और वेस्टइंडीज के मैच को टीवी पर दूरदर्शन के जरिए लाइव देख सकते हैं।

Stuart Broad ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में बना डाला ये महारिकॉर्ड
 

वहीं मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप के जरिए फ्री में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तहत रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। सीरीज का पहला मैच डोमिनिका के विंडसपार्क स्टेडियम में खेला गया था, जहां भारत ने पारी और 141 रनों से जीत दर्ज की थी।

IND vs WI  दूसरे टेस्ट में इस खिलाड़ी के लिए दुश्मन बनेंगे कप्तान रोहित, प्लेइंग 11 से करेंगे बाहर
 

वहीं जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी । टीम इंडिया अब दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। दूसरी ओर वेस्टइंडीज के लिए करो या मरो की स्थिति है।वेस्टइंडीज को अगर सीरीज में बने रहना है तो हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

Asia Cup 2023 का पूरा शेड्यूल हुआ जारी, इस दिन IND VS PAK के बीच होगा महामुकाबला 
 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 99 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं , इन मैचों में से जहां वेस्टइंडीज को 30 में जीत मिली है, वहीं भारतीय टीम  23 मुकाबलों में जीतने में सफल रही है।वहीं दोनों टीमों के बीच 46 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।इन हेड टू हेड आंकड़ो में भले ही वेस्टइंडीज का पलड़ा भले भारी दिख रहा हो, लेकिन असल में  ऐसा नहीं है।