×

IND vs WI 2nd Test Highlights बारिश के कारण ड्रॉ हुआ दूसरा टेस्ट, टीम इंडिया ने सीरीज पर 1-0 से जमाया कब्जा

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच बारिश की वजह से खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। मुकाबले के पांचवें और आखिरी दिन बारिश का ख़लल पड़ा।सोमवार को रुक -रुककर बारिश हुई और एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। स्थानीय समय के हिसाब से दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर खेल शुरु होने वाला था,लेकिन बारिश ने फिर बाधा डाली।दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 से कब्जा जमा लिया।

Harmanpreet Kaur की बढ़ी मुश्किलें, भारतीय क्रिकेट को बदनाम करने का लगा आरोप, कार्रवाई की उठी मांग
 

भारत ने पहले टेस्ट मैच में पारी और 141 रनों से जीत दर्ज की थी। त्रिनिदाद के पोर्ट स्पेन क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले गए मैच के तहत भारत ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 365 रनों का लक्ष्य रखा था। वेस्टइंडीज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन स्टंप्स के समय दो विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाए।तेज नारायण चंद्रपॉल 24 और जर्मन ब्लैकवुड 20 रन बनाकर नाबाद रहे।

LIVE IND vs WI 2nd Test Day-5 पांचवें दिन बारिश ने डाला ख़लल, समय पर नहीं शुरू हुआ मैच
 

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में दोनों विकेट आर अश्विन ने लिए।इससे पहले भारत ने दूसरी पारी को दो विकेट पर 181 रन बनाकर घोषित किया।भारत ने पहली पारी में 438 रन बनाए, इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 255 रनों पर ढेर हो गई।

Asia Cup और World Cup से पहले अचानक धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती है Team India में वापसी, लंबे वक्त से है बाहर
 

भारत को पहली पारी के आधार पर 183 रन की बढ़त मिली थी।मैच की पहली पारी से ही टीम इंडिया वेस्टइंडीज पर हावी नजर आ रही थी।भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए सीरीज पर कब्जा जमाने की काम किया । आखिरी टेस्ट मैच  में अगर बारिश ख़लल  नहीं डालती  तो टीम इंडिया विंडीज का क्लीन स्वीप ही करती। बारिश ने कहीं ना कहीं वेस्टइंडीज की लाज बचाई है।