×

IND vs WI, 1st Test: पहले ही टेस्ट में टीम इंडिया का बड़ा हथियार बना ये खिलाड़ी, बल्ले से मचाई तबाही
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेल रही है। इस मुकाबले के तहत टीम इंडिया को बल्ले से तबाही मचाने वाला खिलाड़ी मिल गया है। पहले टेस्ट मैच के तहत कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल को डेब्यू का मौका दिया। जायसवाल अपने पहले ही मैच में भारत के लिए बड़ा हथियार साबित हो गए हैं।

IND vs WI:आर अश्विन ने पहले टेस्ट में मचाया धमाल, दिग्गजों को पछाड़ महारिकॉर्ड बना डाला 
 

यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया।जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 73 गेंदों में 40 रनों की पारी खेलकर नाबाद हैं । जायसवाल ने अपनी इस पारी में 6 चौके लगाए। इसके अलावा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 65 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना विकेट खोए 80 रन बना लिए थे।वहीं इससे पहले वेस्टइंडीज की पहली पारी 150 रनों पर सिमट गई थी।

Ashwin ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, पहले बाप को किया था आउट और अब बेटे को बनाया शिकार 
 

बता दें कि यशस्वी जायसवाल एक युवा स्टार और प्रतिभावान खिलाड़ी हैं जो कुछ गेंदों में ही मैच का रुख बदलने का दम रखते हैं ।यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में शानदार खेल का नजारा पेश किया था। यशस्वी जायसवाल ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से दर्शकों को दिल जीत लिया था।

IND vs WI: डेब्यू करते ही यशस्वी जायसवाल का बड़ा कमाल, क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा
 

रोहित के लिए यह साल काफी अहम है ।भारत को इस साल एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं। यशस्वी जायसवाल भारत के लिए अगले स्टार ओपनर बन सकते हैं।जायसवाल विरोधी टीम के बल्लेबाजों के लिए काल बनते हैं ।उन्होने आईपीएल 2023 में बेस्ट प्रदर्शन किया था। आईपीएल 2023 के 14 मैचों में 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए थे।