IND vs WI 1st T20 में चौंका देगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, पहली बार दिखेंगे ये खतरनाक खिलाड़ी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार 3 अगस्त को पहला टी 20 मैच खेला जाएगा। यह भारत का 200 वां टी20 मैच होगा।मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से 8 बजे से खेला जाएगा।पहले ही टी 20 मैच में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का मौका मिलेगा।
IND vs WI 1st T20 में क्या बारिश डालेगी ख़लल, जानिए कैसा रहने वाला मौसम का हाल
कुछ ऐसे खिलाड़ी नजर आते हैं, जो पहली बार भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे। पहले टी 20 मैच के तहत टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल पारी आगाज कर सकते हैं।यशस्वी जायसवाल के टी 20 डेब्यू होने की संभावना रहेगी।वहीं मध्यमक्रम में सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और संजू सैमसन बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं।
पहले टी20 में ही Team India रचेगी इतिहास, ऐसा करने वाली बनेगी दूसरी टीम
कप्तान हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं ।अक्षर पटेल जैसे खतरनाक खिलाड़ी का भी जलवा देखने को मिल सकता है। बतौर स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को मौका मिलने की संभावना है, वहीं अर्शदीप सिंह और आवेश खान जैसे तेज गेंदबाजों को मौका मिल सकता है।टी 20 सीरीज के तहत वेस्टइंडीज को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है ।
IND vs WI 1st T20 Preview भारत और वेस्टइंडीज के बीच होगी भिड़ंत जाने मुकाबले से जुड़ी अहम जानकारी
खेल के इस सबसे छोटे प्रारूप में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन टीम उलटफेर करने की ताकत रखती है।हालांकि तीसरे वनडे में हार के बाद मेजबान टीम के हौसले पस्त होंगे।भारत और वेस्टइंडीज दोनों ही टीमों की निगाहें जीत के साथ आगाज करने पर रहने वाली हैं। वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज गंवाई हैं, इसलिए टी 20 सीरीज के तहत कैरेबियाई टीम पर दबाव है।
भारत का संभावित XI: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, अवेश खान
वेस्टइंडीज का संभावित XI: काइल मायर्स, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान),जेसन होल्डर, रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसफ