IND vs WI खेलेंगी 100 वां टेस्ट, जानिए अब तक कैसे रहें दोनों टीमों के आंकड़ें
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 जुलाई से त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेला जाएगा।दोनों टीमों के लिए यह 100वां टेस्ट मैच होगा। बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज अब तक 99 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। दोनों टीमों के आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक खेले गए 99 टेस्ट मैचों में से टीम इंडिया ने 23 के तहत जीत दर्ज की।वहीं 30 मुकाबलों में वेस्टइंडीज को जीत नसीब हुई है। बाकी बचे हुए 46 मैचों में बराबरी पर यानि ड्रॉ पर खत्म हुए हैं ।
टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत 23.23 है।भारतीय टीम का अपनी धरती पर वेस्टइंडीज के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है । घरेलू मैदान पर 47 टेस्ट मैच खेले गए हैं, उसमें से 13 जीते, 14 हारे हैं, बाकी बचे हुए 20 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।
भारत की जीत का प्रतिशत 27.65 फीसदी है। वेस्टइंडीज ने अपनी जमीन पर 52 टेस्ट मैच खेले हैं, उसमें से भारत ने 10 जीते हैं और वेस्टइंडीज के खाते में 16 मुकाबले हैं।वहीं 26 ड्रॉ के साथ खत्म हुए।बीते सालों के आधार पर कहा जा सकता है कि जब टीम इंडिया ने उतार चढ़ाव देखें, वह वेस्टइंडीज की टीम धीरे-धीरे ढलान की ओर गई है।
IND vs WI दूसरे टेस्ट में इस खिलाड़ी के लिए दुश्मन बनेंगे कप्तान रोहित, प्लेइंग 11 से करेंगे बाहर
साल 2000 के बाद की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 29 मैच खेले गए हैं, उसमें से 16 मुकाबले टीम इंडिया ने अपने नाम किए हैं और केवल दो ही मैच वेस्टइंडीज जीत पाई है ।वहीं 11 मैच बराबरी पर खत्म हुए हैं । यहां टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत 55.17 फीसदी है।