IND VS SL कप्तान रोहित शर्मा समेत ये खिलाड़ी श्रीलंका पहुंचे, खेलेंगे तीन मैचों की वनडे सीरीज
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 सीरीज के तहत 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीसरा और आखिरी टी20 मैच मंगलवार 30 जुलाई को खेलेगी। श्रीलंका दौरे पर ही भारतीय टीम को तीन टी20 मैचों की टी20 मैचों सीरीज के बाद इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।
IND VS SL तीसरे टी 20 मैच के तहत भी मौका मिलना मुश्किल, सीरीज में दर्शक बन गया ये भारतीय खिलाड़ी
वनडे सीरीज के तहत रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्मा वनडे सीरीज का हिस्सा बनन के लिए श्रीलंका पहुंच गए हैं। टी20 विश्व कप के बाद से ही रोहित शर्मा ब्रेक पर चल रहे थे।ख़बरों के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल , कुलदीप यादव और हर्षित राणा वनडे सीरीज की तैयारी के लिए कोलंबो पहुंच चुके हैं।
IND vs SL चोटिल शुभमन गिल तीसरे टी 20 में खेलेंगे या नहीं, बल्लेबाज को लेकर आया बड़ा अपडेट
टीम इंडिया के सहायक कोच अभिषेक नायर की देखरेख में ये खिलाड़ी तैयारी में जुटेंगे।बता दें कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की लंबे वक्त के बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है। यह खिलाड़ी टी20 विश्व कप में भी खेलते हुए नजर नहीं आए थे।
SL दौरे पर धोनी के नाम पर ट्रोल हुए Gautam Gambhir, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला
तमाम क्रिकेट मैच रोहित शर्मा को एक बार फिर कप्तानी करते हुए देखने के लिए बेताब हैं। रोहित शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं ऐसी में वह वनडे और टेस्ट के तहत ही खेलते नजर आएंगे। श्रीलंका दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम रहने वाली है क्योंकि टीम इंडिया इस सीरीज से अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी में जुटेगी। रोहित शर्मा गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद पहली बार कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।