×

IND vs SL:आखिरी टी 20 में टीम इंडिया का शर्मनाक प्रदर्शन, धवन सेना ने बनाए 81 रन

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत  और  श्रीलंका के बीच  तीसरा और आखिरी टी  20 मैच कोलंबो  के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले  में टॉस जीतकर पहले  बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर खराब  प्रदर्शन देखने को मिला है।  टीम इंडिया  निर्धारित 20 ओवर में   8 विकेट खोकर 81 रन बना सकी। टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी पारी कुलदीप यादव ने खेली । उन्होंने 28 गेंदों में नाबाद   23 रन बनाए।

टीम  इंडिया के बल्लेबाज श्रीलंका  खिलाफ पूरी तरह फ्लॉप नजर आए और    भारत श्रीलंका के  सामने   एक आसान सा लक्ष्य रख पाई है ।  मुकाबले में  भारतीय टीम की पारी शुरुआत   रितुराज गायकवाड़ और  शिखर धवन ने की। टीम इंडिया को पहला झटका    कप्तान शिखर धवन के रूप में  ही लगा जो बिना  खाता खोले चमीरा की गेंद पर धनंजय डी सिल्वा को कैच देकर आउट हुए।

इसके बाद  भारतीय टीम का दूसरा झटका     देवदत्त पडिक्कल के रूप    में लगा जो     15 गेंदों का सामना करके  9 रन बनाकर  मेंडिल की गेंद  पर lbw आउट हो गए।  संजू सैमसन भी धवन की तरह खाता नहीं खोल सके। टीम इंडिया के विकेट गिरने का सिलसिला लगातार  जारी  रहा । भुवनेश्वर कुमार टीम के लिए   कुछ वक्त क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी की लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल सके। । भुवी ने  32 गेंदों का सामना करेत हुए     16 रन बनाए। 

श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट वानिदु हसरंगा ने लिए ।वहीं कप्तान दासुन शनाका ने दो विकेट लिए।इसके अलावा दुश्मंथ चमीरा और रमेश मेंडिस ने एक-एक विकेट लिया। बता दें कि भारतीय टीम की जीत का दारोमदार  अब पूरी  तरह से गेंदबाजों को   पर है।    भारतीय गेंदबाज अगर  मुकाबले में चमत्कारिक प्रदर्शन करते हैं तो  जीत  मिल सकती है।बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच टी 20 सीरीज एक-एक की बराबरी पर है । ऐसे में टी 20 सीरीज का आखिरी मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है।