×

IND vs SL:आखिरी टी 20 मैच में   टीम  इंडिया की शर्मनाक हार,  श्रीलंका ने  सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा
 

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी  20 मैच के तहत  भारतीय टीम की ओर से  शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। कोलंबो के आर  प्रेमदासा स्टेडियिम में खेले गए आखिरी टी 20 मैच के तहत भारतीय टीम को  7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा । आखिरी टी 20 मैच जीतने के साथ ही श्रीलंका ने पहली बार भारत  के  खिलाफ द्विपक्षीय टी 20 सीरीज जीती है।

IND vs SL:आखिरी टी 20 में टीम इंडिया का शर्मनाक प्रदर्शन, धवन सेना ने बनाए 81 रन
 

श्रीलंका ने तीन टी 20 मैचों की सीरीज को  2-1 से अपने नाम किया।  मुकाबले  में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए   8 विकेट पर   81 रन बनाए। मैच में भारतीय बल्लेबाजों की  ओर से   शर्मनाक  प्रद्रर्शन देखने को मिला। तीन बल्लेबाज ही   दोहरे अंक तक पहुंच सकें। 7 वें  नंबर  पर उतरे कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा नाबाद 23 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में  श्रीलंका  ने   14.3 ओवर में तीन विकेट पर 82  रन बनाकर आसान  जीत दर्ज की ।

LIVE IND vs SL :आखिरी टी 20 मैच में टीम इंडिया ने  उतारी ऐसी प्लेइंग XI, इस  खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका 

पिच ने  स्पिनर्स  को मदद की ।अपने जन्मदिन  पर श्रीलंका के  स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने  9 रन देकर  चार विकेट लिए। वहीं कप्तान दासुन  शनाका ने दो जबकि   दुशमंत  चमीरा   और रमेश मेंडिस ने एक-एक विकेट लिया।

भारतीय गेंदबाजों ने शुरु  में कसी गेंदबाजी  जरूर की  , जिससे  श्रीलंका ने पावरप्ले में  23 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा  तीन विकेट   राहुल चाहर ने लिए। भारतीय गेंदबाजों के पास इतना ज्यादा स्कोर नहीं था जिसका वह बचाव कर पाते ।बता दें कि श्रीलंका ने भारत के खिलाफ पहली बार टी20  सीरीज जीती है।  इससे पहले अब तक  7 सीरीज में से 6 में टीम इंडिया को जीत मिली थी, जबकि एक सीरीज बराबर रही थी। 

IND vs SL: टीम इंडिया  पर मंडराया हार का सकट, तीसरे टी 20 मैच से पहले सामने आई वजह