×

IND VS SL टीम इंडिया के हाथ से निकली जीत, जानिए कप्तान रोहित ने किस पर फोड़ा ठीकरा
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच बीते दिन खेला गया, जहां टीम इंडिया के हाथ से जीत फिसल गई।एक समय में मैच में भारत को जीत के लिए 15 गेंद में एक रन की दरकार थी, लेकिन लगातार दो विकेट गिरने से टीम इंडिया जीत से चूक गई। मुकाबले के बाद बात करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया।उन्होंने कहा, स्कोर हासिल किया जा सकता था, लेकिन वहां पहुंचने के लिए आपको अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी।हमने टुकड़ों में अच्छी बल्लेबाजी की।कोई निरंतर गति नहीं नजर आई।

IND vs SL का मैच हुआ टाई, लेकिन फिर भी नहीं हुआ सुपर ओवर, जानिए आखिर क्यों 
 

ऊपर से कुछ विकेट हमने जल्दी खो दिए।साथ ही रोहित ने कहा, केएल -अक्षर की साझेदारी के साथ, हमने वापसी की।अंत थोड़ा निराशाजनक रहा।श्रीलंका ने अच्छा खेला।यह एक उचित परिणाम था पिच वैसी ही रही। यह वह जगह नहीं है, जहां पर आप आकर शॉट खेल सकते हैं।

Rohit Sharma ने बनाया एक और कीर्तिमान, बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल किया बड़ा मुकाम 
 

आपको डटकर खेलना होगा। खेल अलग-अलग समय पर दोनों टीमों के पक्ष में चला गया।हमें वह एक रन मिल जाना चाहिए था।'मुकाबले में 231 रनों का पीछा करने वाली भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाकर शानदार शुरुआत दी थी।

IND vs SL कैसे टीम इंडिया के हाथ निकली जीत, सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट, जब भारत ने अपने ही पैरों पर मार ली कुल्हाड़ी
 

एक समय में भारत के पास 48 वें ओवर में दो विकेट बाकी थे। जीत के लिए महज 1 रन चाहिए थे,लेकिन श्रीलंका कप्तान चरिथ असलंका ने इस ओवर में घातक गेंदबाजी करके लगातार दो विकेट झटककर तहलका मचा दिया।बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज  खेली जा रही है। पहला वनडे मैच के टाई होने के बाद अगर टीम इंडिया को सीरीज जीतने है तो अब आखिरी दो मैचों में दमदार प्रदर्शन करना होगा।