×

IND VS SL: डेब्यू मैच में Sanju Samson ने की ताबड़तोड़  बल्लेबाजी, लेकिन एक गलती पड़ी भारी

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ  कोलंबो में खेला जा रहा है तीसरी वनडे मैच   संजू सैमसन के लिए डेब्यू मुकाबला  है।संजू सैमसन डेब्यू मैच के तहत   ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भी नजर आए ,लेकिन एक गलती  की वजह से वह अर्धशतक  लगाने से चूक गए ।  संजू सैमसन  महज  4 रनों से  अपने अर्धशतक से चूक गए  । उनके पास  डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने का सुनहरा मौका था लेकिन  वह एक खराब शॉट खेलकर  46 रन के निजी स्कोर पर  पवेलियन लौट  गए ।

LIVE Ind vs SL 3rd ODI:आखिरी वनडे में बारिश का ख़लल, बीच में रोका गया मैच
 

वैसे संजू सैमसन अपने  आक्रामक अंदाज में  वनडे पारी की शुरुआत की ।  शानदार  खेल रहे संजू सैमसन  ने    5 चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन बना लिए,  तभी उन्होंने  एक बाउंड्री लगाने के फेर में अपना विकेट गंवा दिया। सैमसन ने  इनसाइटआउट  जाकर  स्पिनर  जयविक्रमा को चौका लागने   की कोशिश  की लेकिन वो नाकाम  साबित हुए और कवर्स  पर खड़े  अविष्का फर्नोंडो    ने उनका कैच लपक लिया ।

 Tokyo Olympics  :भारतीय हॉकी टीम  के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब भिड़ेंगी किससे

संजू सैमसन  ने   मुकाबले में पृथ्वी शॉ के  साथ अहम साझेदारी  की ।   कप्तान शिखर धवन के आउट होने के बाद     पृथ्वी शॉ और संजू सैमसन ने क्रीज पर टिके । पृथ्वी शॉ   भी  अपने अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 49 गेंदों  में  8 चौके की मदद से   49 रनों की पारी खेली ।

IND vs SL 3rd ODI:भारत के लिए संजू सैमसन, नीतिश राणा समेत इन पांच खिलाड़ियों ने किया डेब्यू 

पृथ्वी शॉ  श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका की गेंद पर   LBW हो गए। बता दें कि भारतीय  टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज में  2-0 से आगे चल रही है। टीम इंडिया  निगाहें आखिरी वनडे मैच जीतकर  सीरीज  क्लीन स्वीप करने पर हैं। क्लीन स्वीप करती है तो शिखर धवन की कप्तानी में  भारतीय टीम इतिहास  रचेगी।