×

IND vs SL का मैच हुआ टाई, लेकिन फिर भी नहीं हुआ सुपर ओवर, जानिए आखिर क्यों 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार से तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हुआ है।कोलंबो में बीते दिन खेला गया मैच टाई रहा।फैंस के मन में यह सवाल है कि मैच टाई होने के बावजूद सुपर ओवर क्यों नहीं  हुआ। श्रीलंका की टीम ने मुकाबले में पैंथुम निसांका और दुनिथ वेल्लालागे के अर्धशतकों के दम पर 230 रनों का स्कोर खड़ा किया।

Rohit Sharma ने बनाया एक और कीर्तिमान, बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल किया बड़ा मुकाम 
 

इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाते हुए शानदार शुरुआत दी। 231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ा बना ली थी। गिल और अय्यर ने सस्ते में विकेट गंवाए, लेकिन केएल राहुल और अक्षर पटेल ने पारी को संभाला।

IND vs SL कैसे टीम इंडिया के हाथ निकली जीत, सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट, जब भारत ने अपने ही पैरों पर मार ली कुल्हाड़ी
 

इसके बाद शिवम दुबे ने आतिशी बैटिंग से टीम इंडिया को जीत के करीब पहुंचाया। 48 वें ओवर में भारत को जीत के लिए एक रन की दरकार थी लेकिन श्रीलंकाई कप्तान ने लगातार दो गेंद पर दो विकेट लेकर भारत को जीत से रोक दिया।

IND vs SL Dream11 Prediction पहले वनडे के लिए इन खिलाड़ियों के साथ चुने परफेक्ट ड्रीम 11, जानिए किस  प्लेयर को बना सकते हैं कप्तान
 

मैच टाई होने पर फैंस सुपर ओवर की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन  ऐसा नहीं हुआ। बता दें कि  आईसीसी के नियम के मुताबिक वनडे की द्विपक्षीय सीरीज में सुपर ओवर नहीं होगा।वनडे के तहत सुपर ओवर बड़े टूर्नामेंट में कराने का प्रावधान है। वहीं टी 20 के तहत जब मैच टाई होता है तो किसी भी मैच का नतीजा सुपर ओवर से ही निकाला जाता है।यही वजह  रही है कि भारत और श्रीलंका के वनडे मैच के लिए सुपर ओवर नहीं किया गया।भारत -श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है।