×

IND vs SL:भारत के श्रीलंका दौरे पर मंडराया बड़ा संकट, सामने आया बड़ा कारण

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टीम इंडिया को जुलाई में श्रीलंका दौरा करना है जहां वह तीन वनडे और पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेलेगी। हालांकि कोरोना वायरस की वजह से इस दौरे पर संकट के बादल भी मंडराए हुए हैं। दरअसल श्रीलंका में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड आगामी दौरे को लेकर चिंता में हैं। गौरतलब हो कि कोरोना वायरस की दूसरी कहर बरपा रही है । भारत में कोरोना के काफी मामले हैं और इसी वजह से आईपीएल 2021 को भी बीच में स्थगित करना पड़ा । पिछले साल भी भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली यह सीमित प्रारूप की सीरीज कोरोना वायरस के चलते स्थगित कर दी गई  थी और अब एक बार फिर से यही संकट है। कोरोना के बढ़ते मामलों पर श्रीलंका क्रिकेट के वरिष्ठ प्रतिनिधि ने कहा कि कोविड मामलों  में इजाफा एक बड़ी चिंता है ।

मगर हमने कोरोना वायरस के दौरान सफलतापूर्वक इंग्लैंड और बाकी देशों की मेजबान की थी। हमें विश्वास है कि हम भारत की भी मेजबानी करने में सक्षम होंगे।भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले मैचों को आर प्रेमदासा स्टेडियम में कराने का फैसला लिया है। श्रीलंका दौरे के लिए बीसीसीआई ने अभी टीम का ऐलान नहीं किया है । पर माना जा रहा है कि श्रीलंका दौरे पर भारत की बी टीम जाएगी , जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा जैसे बड़े खिलाड़ी नहीं होंगे, क्योंकि यह सभी खिलाड़ी उस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त होंगे।