×

IND vs SL: दूसरे टी 20 मैच से पहले आई बुरी ख़बर, फैंस को लगेगा झटका!
 

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और  श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे  टी 20 मैच  को बीते दिन   टाल दिया गया था क्योंकि   स्टार ऑलराउंडर   क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव निकल आए थे।  हालांकि अब   दूसरा टी 20 मैच    28 जून को होने जा रहा है। मुकाबले से   बुरी ख़बर यह है कि क्रुणाल पांड्या के संपर्क में  आए आठ  खिलाड़ी  अब श्रीलंका केखिलाफ बाकी बचे हुए मैचों का हिस्सा नहीं होंगे।   कप्तान शिखर धवन भी  टी 20 सीरीज से बाहर हो गए हैं और  यह टीम इंडिया के लिए बुरी ख़बर है ।

बता दें कि   शिखर धवन की गैरमौजूदगी में अब    भारतीय टीम की कमान   तेज  गेंदबाज भुवनेश्वर  कुमार  ही संभाल सकते हैं जो इस दौरे पर भारतीय टीम  के  उपकप्तान हैं। वैसे दूसरा टी 20मैच   बुधवार को   खेला जाएगा या नहीं, इस बात पर सस्पेंस बरकरार है ।   

 

मीडिया में आई ख़बरों की माने तो     क्रुणाल  के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सभी खिलाड़ियों का एक बार फिर से    आरटी -पीसीआर टेस्ट किया गया था । क्रुणाल   के करीबी  संपर्क में  आए 9  खिलाड़ियों को पर खास नजर रखी जा  रही है।हालांकि  उन सभी  की पहले टेस्ट रिपोर्ट  तो निगेटिव आई है।

ऐसे में उन सभी  का एक बार फिर से कोरोना टेस्ट होगा  जिसकी रिपोर्ट   शाम  6 बजे के बाद आ जाएगी।  यदि सभी  रिपोर्ट निगेटिव  रहती हैं तो ही बुधवार को  दूसरा टी 20 मैच खेला जाएगा। दूसरा टी 20 मैच  रद्द व स्थगित होगा तो  भारतीय टीम  के साथ  ही फैंस के लिए बड़ा झटका होगा, क्योंकि   टीम इंडिया ने   सीरीज में पहला मैच जीतकर  1-0 की बढ़त लिए हुए है।टीम इंडिया दूसरा टी 20 मैच जीतकर   सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।