IND vs SL के बीच आज खेला जाएगा तीसरा टी 20 मैच, सामने आई पिच रिपोर्ट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे टी 20 मैच के तहत मंगलवार, 30 जुलाई को आमना -सामना होगा। दोनों टीमें एक बार फिर पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही आमने -सामने होंगी। बता दें कि टीम इंडिया तीन टी 20 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। टीम इंडिया की निगाहें अब श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने पर रहने वाली हैं। वैसे हम यहां भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले तीसरे टी 20 मैच से पहले पिच की बात कर रहे हैं ।
फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया में अब होगी ROKO की वापसी
बता दें कि पल्लेकेले की पिच लगातार बल्लेबाजों को ही फायदा पहुंचाती नजर आ रही है। पिछले दो मैचों के आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं। पहले टी 20 में भारत ने 214 रनों का लक्ष्य रखा और जवाब में हारने के बावजूद श्रीलंका 170 रन तक पहुंच गई थी। वहीं दूसरे टी 20 मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रनों का लक्ष्य रखा, वो तो बारिश का ख़लल पड़ गया वरना भारतीय बल्लेबाज भी रनों की बारिश ही करते।
Team India की नजरें श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने पर, जानिए कब खेला जाएगा तीसरा और आखिरी टी 20
इन दोनों मैचों में सिर्फ एक ही पारी ऐसी रही है, जब श्रीलंकाई टीम ऑलराउट हुई। गेंदबाजों में यहां तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स का भी दबदबा देखने को मिला है।
पिछले मैच में भारत की जीत के हीरो रवि बिश्नोई ही बने थे, जिन्होंने तीन विकेट झटके थे।मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया के लिए बल्लेबाज और गेंदबाजों दोनों ही शानदार प्रदर्शन करके दिखा रहे हैं।माना जा रहा है कि आखिरी टी 20 मैच के तहत भी ऐसा कुछ देखने को मिलने वाला है।
Hardik Pandya कैसे बना सकते हैं वनडे टीम में जगह, दिग्गज रवि शास्त्री ने ऑलराउंडर को दी बड़ी सलाह