IND vs SL 3rd T20 रिंकू सिंह से इसलिए कराया 19 वां ओवर, कप्तान सूर्या ने मैच के बाद किया खुलासा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और श्रीलंका के बीच बीते दिन तीसरा और आखिरी टी20 मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां इस मैच में टीम इंडिया ने सुपर ओवर में श्रीलंका को हराकर सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। इस मैच के दौरान कप्तान सूर्यकमार यादव के एक फैसले की सबसे ज्यादा चर्चा है।यही नहीं उनकी शानदार कप्तानी की तारीफ भी की जा रही है।
'मैं कप्तान नहीं बनना चाहता', श्रीलंका में जीत के बाद Suryakumar Yadav का चौंकाने वाला बयान
मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खुद खुलासा करके बताया कि उन्होंने 19वां ओवर सिराज की जगह रिंकू सिंह को क्यों दिया। रिंकू सिंह को 19 वां ओवर देने के फैसले पर उन्होंने कहा, मेरे लिए आखिरी ओवर को लेकर फैसला करना आसान नहीं था। मेरे लिए 19 वें ओवर को लेकर निर्णय लेना थोड़ा मुश्किल था क्योंकि सिराज और अन्य गेंदबाजों के कुछ ओवर बचे हुए थे। लेकिन मुझे लगा कि रिंकू सिंह उस विकेट के लिए ज्यादा बेहतर हैं। साथ ही उन्होंने कहा, मैंने उसे गेंदबाजी करते देखा है और मैंने उसे नेट्स पर काफी अभ्यास कराया है।
IND VS SL टीम इंडिया की जीत का ये है बड़ा हीरो, सुपर ओवर में की घातक गेंदबाजी
मुझे लगा कि यह सही है और इसीलिए मैंने वह फैसला लिया।’मैच के बाद आशीष नेहरा ने जब सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘भारतीय खिलाड़ियों के लिए 19वां ओवर करना मुश्किल होता है इसलिए मैंने रिंकू को जिम्मेदारी दी।’
IND vs SL आखिरी टी 20 में दिखा सुपर ओवर का रोमांच, टीम इंडिया ने श्रीलंका को किया सूपड़ा साफ