×

IND vs SL 1st ODI मैच चढ़ेगा बारिश की भेंट, मौसम को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई टी 20सीरीज पर मौसम की मार पड़ी थी, वहीं अब वनडे सीरीज के मैच में भी बारिश विलेन बन सकती है।भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार 2 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।पहले वनडे मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है।हम यहां मौसम को लेकर अपडेट दे रहे हैं।पहले वनडे की शुरुआत दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर होगी।

IND vs SL के बीच हाईवोल्टेज टक्कर, जानिए कब-कहां और कैसे फ्री में देखें लाइव
 

मौसम का अपडेट दें तो कोलंबो में 10 बजे से एक बजे के बीच बारिश की संभावना 100 प्रतिशत है। हालांकि 2 बजे के बाद बारिश की संभावना करीब 20 प्रतिशत ही है, ऐसे में  मैच प्रभावित तो होगा, लेकिन पूरी तरह से नहीं। लेकिन इसके बाद रात 10 बजे के बाद फिर ज्यादा बारिश बताई जा रही है।

IND vs SL विराट कोहली वनडे में हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि, कुमार संगकारा का रिकॉर्ड आया खतरे में

मैच से पहले  अगर बारिश होती है तो फिर ऐसे में मैदान को सुखाना सबसे बड़ी चुनौती होगी है। भारत और श्रीलंका मैच के दौरान कोलंबो में तापमान 28 से 27 डिग्री के बीच रहेगा। अगर मुकाबले के दौरान बारिश नहीं आती है  तो शानदार क्रिकेट देखने को मिल सकता है।

IND vs SL के बीच पहला वनडे मैच आज, जानिए किस टीम का पलड़ा रहने वाला है भारी 
 

मैच के दिन आंधी और तूफान की संभावना भी करीब 47 प्रतिशत है। यही नहीं पूरे दिन आसामान में बादल छाए रहेंगे।बता दें कि भारत और श्रीलंका दोनों टीमें चाहेंगी कि पूरी ओवर का ही खेल देखने को मिलेगा।  अगर बारिश मैच में ख़लल डालती है। मैच ज्यादा प्रभावित होता है तो फिर ओवर्स की कटौती होगी और ऐसे में डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।