×

IND vs SCO, T20 World Cup 2021 भारत ने दर्ज की बड़ी जीत, स्कॉटलैंड को  8 विकेट से हराया

 

क्रिकट न्यूज़ डेस्क।। टी20 विश्व कप  में  भारत ने स्कॉटलैंड को मात देकर  8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की  है।शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच दुबई में  भिड़ंत हुई । इस मैच के तहत टीम इंडिया  ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की। मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और स्कॉटलैंड़ को 85 रनों पर जाकर ढेर कर दिया 

स्कॉटलैंड के  लिए  जॉर्ज मुंसे ने  24  और   माइकल लास्क ने 21 रनों की  पारी खेली। दूसरी ओर भारत के लिए     मोहम्मद शमी  और रविंद्र जडेजा ने घातक गेंदबाजी की । दोनों ही गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा  3-3 विकेट लिए।वहीं  जसप्रीत बुमराह   ने दो विकेट चटकाए।इसके अलावा आर अश्विन को भी एक विकेट मिला।  भारत के सामने  स्कॉटलैंड ने आसान से लक्ष्य रखा ।

भारत ने   6.3 ओवर में दो  विकेट खोते हुए 89 रन बनाकर मैच  अपने नाम किया । टीम इंडिया के लिए   केएल राहुल  ने  19  गेंदों में 50रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा ने 16 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। स्कॉटलैंड के लिए मार्क वाट और ब्रैडली व्हील के खाते में 1-1 विकेट आए।  मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने के लिए रविंद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बता दें कि भारतीय टीम की  टूर्नामेंट में यह चार मैचों से  दूसरी जीत है। भारत को अपना आखिरी मैच  नामीबिया के खिलाफ  8 नवंबर को खेलना है। भारतीय टीम ने जीत के साथ ही सेमीफाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखा है। पर यहां से सेमीफाइनल  पहुंचने के लिए  भारत को बाकी टीमों के  मैचों के परिणाम  पर निर्भर रहना पड़ रहा है।