IND vs SCO, T20 WC टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड को 85 रनों पर किया ढेर, शमी और जडेजा गेंदबाजी में चमके
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2021 में भारत का सामना स्कॉटलैंड से हो रहा है। दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एक दूसरे से भिड़ं रही है। मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। दुबई में कप्तान कोहली ने यह फैसला सही भी साबित किया है।
क्योंकि टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करते हुए स्कॉटलैंड को 85 रनों पर ढेर करने में कामयाब रही ।मुकाबले में स्कॉटलैंड ने पहले खेलते हुए 17.4 ओवर में 85 रन बनाए।स्कॉटलैंड के लिए कोई भी बल्लेबाज भारत के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल सका।टीम इंडिया के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों को बांधे रखा।
स्कॉटलैंड के लिए सबसे बड़ी पारी जॉर्ज मुंसे ने खेली । उन्होंने 19 गेंदों में 24 रन बनाए। वहीं माइकल लस्क ने 12 गेंदों में 21 रन बनाए। वहीं कैलम मैकलियोड 16 तो वहीं मार्क वाट ने 14 रन की पारी खेली। दूसरी ओर टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए ।वहीं जसप्रीत बुमराह ने दो और आर अश्विन ने एक विकेट चटकाया।इस मुकाबले के तहत भारत के सामने आसान सा लक्ष्य है।
ऐसे में टीम इंडिया की जीत पक्की समझी जा रही है।बता दें कि टीम इंडिया को सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। टीम इंडिया मौजूदा टूर्नामेंट में अपने खेले तीन मैचों में से एक तहत ही जीत दर्ज कर पाई है। टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बाकी बचे हुए मैच जीतने होंगे , वहीं बाकी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा।