×

IND VS SA Rohit Sharma पर Test के बाद ODI से सीरीज से भी बाहर होने का  मंडरा खतरा 
 

 
 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। अभ्यास के दौरान रोहित शर्मा को चोट लग गई और इस वजह से वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाले टेस्ट सीरीज से बाहर  हो गए हैं। बीसीसीआई ने रहाणे की जगह  रोहित शर्मा को टेस्ट  टीम की उपकप्तानी दी थी ।  अब रोहित के बाहर होने के बाद किसी   टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया जाएगा, यह देखना अहम होगा।

PAK vs WI पहला T20 में नहीं चला बल्ला, घर में बुरी तरह फ्लॉप हुए पाक कप्तान Babar Azam
 


ख़बरों की माने तो  चोटिल होने के बाद रोहित शर्मा  वनडे सीरीज  खेलेंगे या नहीं। इस पर  फिलहाल फैसला नहीं लिया गया है । पहला टेस्ट मैच  26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेला जाएगा। तीन  टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद  तीन वनडे मैचों की सीरीज  भी  इस दौरे पर होने वाली है। रोहित शर्मा को चोट  हाथ में लगी।

Rohit Sharma की जगह भारतीय टीम में शामिल हुआ ये युवा खिलाड़ी, जड़ चुका है तिहरा शतक

माना जा रहा है कि  रोहित की चोट गंभीर होती  है तो वह  वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं ।  रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टेस्ट टीम के तहत   केएल राहुल को उकप्तान बनाया जा सकता है ।  रोहित शर्मा अगर वनडे सीरीज से बाहर होते हैं तो केएल राहुल  को टीम कमान सौंप जा सकती है।

Rohit Sharma की जगह भारतीय टीम में शामिल हुआ ये युवा खिलाड़ी, जड़ चुका है तिहरा शतक

  बीसीसीआई ने केएल राहुल को   सीमित प्रारूप का  उपकप्तान नियुक्त किया  गया है।रोहित के बाहर होने का बड़ा नुकसान टीम इंडिया  को होने वाला है । भारतीय टीम दक्षिण  अफ्रीका दौरे पर रोहित की गैरमौजूदगी में मुश्किल में फंस सकती है। रोहित के बाहर होने के बाद  कौन सी जोड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों में उतरेगी यह भी अभी तय नहीं है । रोहित के रिप्लेसमेंट के रूप में टेस्ट टीम में प्रियांक पांचाल को जगह दी गई है।