×

IND VS SA Rishabh Pant ने केपटाउन टेस्ट में जड़ा शतक, आलोचकों को बल्ले से दिया जवाब

 

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।  पिछले कुछ समय से  खराब फॉर्म से जूझ रहे ऋषभ पंत ने  दक्षिण  अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच की  दूसरी पारी शतक जड़कर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया । बता दें कि ऋषभ पंत ने  133 गेंदों में अपना शतक पूरा किया ।यह उनके टेस्ट करियर का चौथा शतक रहा है।

Ashes आखिरी टेस्ट के लिए Usman Khawaja को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पिछले मैच किया था दमदार प्रदर्शन


ऋषभ    पंत   भारत के लिए दूसरी पारी में आखिर तक  टिक  रहे ।वह  139 गेंदों में   6 चौके और 4 छक्के  लगाने के साथ  ही  100 रन बनाकर नाबाद  लौटे ।  टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 198 रन बनाकर केपटाउन टेस्ट मैच के तहत   211 रनों का बढ़त हासिल कर ली है। जीत के लिए  दक्षिण अफ्रीका के सामने अब   212 रनों का लक्ष्य  रहेगा।

पुजारा और रहाणे की  जगह अलगी सीरीज में उतरेंगे ये 2 नए बल्लेबाज, Sunil Gavaskar ने बताया  नाम

गौरतलब हो कि ऋषभ पंत  फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से आलोचकों के निशाने पर थे । मौजूदा सीरीज में  ही गलत  शॉट खेलकर आउट होने को लेकर   सुनील गावस्कर और   गौतम गंभीर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने  ऋषभ पंत  की आलोचना की थी ।हालांकि  विराट कोहली ने  यह उम्मीद जाहिर की थी कि ऋषभ पंत अपनी गलतियों को सुधारेंगे।


ICC Under 19 World Cup 2022  पहले ही मैच में इस टीम से  भिड़ेंगा भारत, यहां देखें फुल शेड्यूल और टीम 
 

ऋषभ पंत    आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक जड़कर  कप्तान विराट कोहली की उम्मीदों पर खरे उतरें हैं।  आलोचकों  तो ऋषभ पंत को भारतीय टीम से बाहर करने की तक मांग करने लगे थे ।  हालांकि ऋषभ पंत ने  शतक जड़कर खुद को टीम से बाहर होने से बचा लिया है।आखिरी टेस्ट मैच के तहत ऋषभ पंत के  बल्ले से आई  यह पारी  भारतीय टीम के लिए भी अहम रही है। टीम  इंडिया एक समय में लड़खड़ा गई थी।