×

IND vs SA  Rishabh Pant  के जड़ा दमदार शतक,  सहवाग बोले -इस लड़के को फ्री छोड़ दो

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारत और  दक्षिण अफ्रीका के  बीच निर्णायक टेस्ट मैच   केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर जा खेल रहा है।टीम इंडिया   दूसरी पारी में 198 रन बनाकर सिमटी और  दक्षिण अफ्रीका के सामने   212 रन का लक्ष्य रखने में सफल रही ।  

Rishabh Pant ने रचा इतिहास , दक्षिण अफ्रीका की धरती पर ऐसा करने वाले पहले भारतीय  विकेटकीपर बने
 


भारत की  दूसरी में  सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे, सिर्फ  ऋषभ पंत ने  आखिर तक  क्रीज पर टिके  रहे ।ऋषभ पंत ने  अपने टेस्ट करियर    चौथा शतक जड़कर  भारत को   मजबूत स्थिति में पहुंचाया। ऋषभ पंत    नाबाद 100 रन बनाकर   पवेलियन लौटे । ऋषभ पंत के दमदार शतक के बाद    दिग्गज  उनकी तारीफ कर रहे हैं।  

IND VS SA दूसरी पारी में 198 रनों पर सिमटी भारतीय टीम, दक्षिण अफ्रीका को मिला 212 रनों का लक्ष्य

पूर्व     विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र  सहवाग ने भी  पंत की जमकर तारीफ की है । वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए  पंत की तारीफ  में लिखा कि , इस लड़के को  फ्री ही छोड़ दो । उन्होंने आगे लिखा कि दुनिया भर में टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े मैच विजेताओं  में से एक ऋषभ पंत।

IND VS SA Rishabh Pant ने केपटाउन टेस्ट में जड़ा शतक, आलोचकों को बल्ले से दिया जवाब

बता दें कि  ऋषभ पंत  ने आखिरी टेस्ट मैच   में  मुश्किल वक्त में शानदार शतक जड़ा ।  टीम इंडिया का स्कोर दूसरी पारी में जब    58 रन पर चार विकेट  था तब पंत  बल्लेबाजी के लिए आए थे। ऋषभ पंत ने आक्रामक बल्लेबाजी  करते हुए  134 गेंदों में शतक पूरा किया ।एक तरफ जहां एक के बाद एक भारतीय बल्लेबाज  पवेलियन लौट रहे थे, वहीं दूसरी  छोर पर ऋषभ पंत टिके हुए  थे। ऋषभ पंत की पारी    के दम पर ही भारतीय  टीम ने मुकाबले   में वापसी की । भारतीय टीम के पास  आखिरी टेस्ट मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने का मौका है।