×

IND vs SA दूसरे टेस्ट में बारिश बिगाड़ देगी खेल, मौसम को लेकर आया चौंकाने वाला अपडेट
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तहत भिड़ंत होगी।मुकाबला 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। पहले टेस्ट मैच में मात खाने वाली टीम इंडिया के ऊपर अब दूसरे टेस्ट मैच में दबाव है। दूसरा टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी के बीच होगा, जिसके आखिरी दो दिन बारिश खेल खराब कर सकती है। माना जा रहा है कि बारिश की वजह से भारतीय टीम सीरीज हार सकती है। मौसम रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे टेस्ट के शुरुआती तीन दिन बिना बारिश के गुजर सकते हैं।

Virat Kohli का वर्ल्ड कप का अनसीन VIDEO हुआ वायरल, देखकर फैंस की आंखें होंगी नम
 

शुरुआती तीन दिन यानि 3, 4 और 5 जनवरी को सिर्फ 4 से 6 प्रतिशत बारिश के आसार हैं। लेकिन आखिरी दो दिन यानि 6 और 7 जनवरी को भारी बारिश आने की संभावना है।6 जनवरी यानी मुकाबले के चौथे दिन सबसे ज़्यादा करीब 50 प्रतिशत तक बारिश आ सकती है।

IND Vs SA दूसरे टेस्ट के टाइमिंग में हुआ बदलाव, जानिए कब, कहां  खेला जाएगा मैच
 

वहीं फिर 07 जनवरी यानी आखिरी दिन बारिश के चांस घटकर करीब 20 प्रतिशत हो जाएंगे।बता दें कि दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है। पहले टेस्ट मैच के तहत दक्षिण अफ्रीका ने अपना जलवा दिखाते हुए पारी और 32 रनों से जीत दर्ज की थी।

Ravindra Jadeja ने रचा नया इतिहास, ये कारनामा करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी
 

दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट मैच में जीत दिलाने में डीन एल्गर की बड़ी भूमिका रही थी।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के तहत भारतीय टीम के लिए करो या मरो की जंग रहने वाली है।पहले टेस्ट मैच में जिस तरह से हार मिली थी। टीम इंडिया उससे दबाव में भी है।