IND vs SA Live Score, 1st Test Day 3 एल्गर-जानसेन के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में बनाए 408, हासिल की बढ़ी बढ़त
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन ख़बर लिखे जाने तक दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 408 रन पर समाप्त हुई है। दक्षिण अफ्रीका के लिए डीन एल्गर ने धमाकेदार प्रदर्शन किया।उन्होंने 287 गेंदों में 28 चौकों के साथ 185 रन की पारी खेली ।मॉर्को जानसेन ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 147 गेंदों में नाबाद 84 रन ठोके।
IND vs AFG टी 20 सीरीज से पहले हुआ बड़ा ऐलान, महज इतने रुपए की मिलेगी मैच की टिकट
इस दौरान 11 चौके और एक छक्का जड़ा। डेविड बेडिंगहाम ने 87 गेंदों में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 56 रन की पारी खेली। टोनी डी ज़ोरज़ी ने 28 और गेराल्ड कोएत्जी ने 19 रन की पारी खेली।
IND vs AFG टी 20 सीरीज से पहले हुआ बड़ा ऐलान, महज इतने रुपए की मिलेगी मैच की टिकट
भारत की ओर से सबसे ज्यादा चार विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए । मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले।वहीं शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और आर अश्विन ने 1-1 विकेट लिया। बता दें कि मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए केएल राहुल के शतक के दम पर 245 रन बनाए थे। केएल राहुल ने 137 गेंदों में 14 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 101 रन की पारी खेली थी।
सेंचुरियन टेस्ट में Team India को खली घातक गेंदबाज की कमी, टीम के साथ होता तो पलट देता मैच
विराट कोहली ने 38, श्रेयस अय्यर ने 31 और शार्दुल ठाकुर ने 24 रन बनाए थे। वहीं जायसवाल ने 17 रन का योगदान दिया था। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट कगिसो रबाडा ने लिए।वहीं नंर्दे बर्गर ने तीन विकेट चटकाए।वहीं मॉर्को जानसेन और गेराल्ड कोएत्जी ने 1-1 विकेट लिया। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है।