IND VS SA बदल गया मैच का टाइमिंग, 7 नहीं बल्कि इतने बजे से शुरू होगा पहला टी 20 मैच, जानें डीटेल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है जहां वह तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलने वाली है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम 10 दिसंबर से टी20 सीरीज खेलने वाली है। पहला टी20 मैच डरबन में खेला जाएगा। आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में होने वाले टी20 मैचों का टाइमिंग अलग होगा।
हाल ही में जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली थी। इस टी20 सीरीज के सभी मैच शाम 7:00 बजे से खेले गए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने अपनी धरती पर ही सभी टी20 मैच खेले थे। अब टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका में मुकाबला खेलेगी ऐसे में समय का परिवर्तन होना लाजमी है।
T20 World Cup 2024 से Virat Kohli का पत्ता कटना तय, ये धाकड़ खिलाड़ी लेगा उनकी जगह
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मैच भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले में टॉस आधे घंटे पहले यानी 7 बजे हो जाएगा। सीरीज का दूसरा टी20 मैच 12 दिसंबर को भारतीय समय के हिसाब से रात 8:30 बजे से खेला जाएगा वहीं तीसरा और आखिरी टी20 मैच 14 दिसंबर को भारतीय समय अनुसार रात को 8:30 से ही खेला जाएगा।
श्रीसंत और गंभीर के विवाद में इस दिग्गज की हुई एंट्री, बड़ा खुलासा करके मचाई सनसनी
ऐसे में क्रिकेट फैंस को यह टाइमिंग नोट करने की जरूरत है क्योंकि टी20 सीरीज कि तीनों मैच अलग-अलग समय पर खेले जाएंगे। यही नहीं मैचों का प्रसारण भी अलग प्लेटफार्म पर होने वाला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के चैनलों पर दिखाए गए थे लेकिन भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच स्टार स्पोर्ट नेटवर्क की विभिन्न चैनल पर दिखाए जाएंगे ।वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर की जा सकती है।