×

IND vs SA 1st Test Day 1 Highlights बारिश ने भी डाला ख़लल, पहले दिन भारत का स्कोर 208/8
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले का पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा और 59 ओवर का खेल हुआ। पहले दिन टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आई है।मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। लेकिन टीम इंडिया की शुरुआत खराब देखने को मिली। टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पारी का आगाज किया था, लेकिन जल्द ही ये जोड़ी पवेलियन लौट गई।

करोड़ों के इस आलीशान घर में रहते हैं रवींद्र जडेजा, जीते हैं राजा-महाराजों की जिंदगी, देखें PHOTOS 
 

मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 8 विकेट खोकर 208 रन बना लिए थे। टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल 106 गेंदों में 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 70 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं मोहम्मद सिराज बिना खाता खोले क्रीज पर हैं।

जानिए हार्दिक पंड्या का स्लम से अलीशान बंगले तक का सफर
 

टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत के लिए विराट कोहली ने 64 गेंदों में 5 चौके की मदद से 38 रन की पारी खेली ।श्रेयस अय्यर ने 3 गेंदों में एक छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली। वहीं यशस्वी जायसवाल ने 37 गेंदों में 4 चौके की मदद से 17 रन की पारी खेली।

अफ़वाहों का बाज़ार गरम, इस सीज़न आरसीबी से खेल सकते हैं रोहित शर्मा
 

शार्दुल ठाकुर ने 33 गेंदों में 24 रन बनाए।वहीं कप्तान रोहित शर्मा 5, शुभमन गिल दो और आर अश्विन 8 रन बना सके। दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट कैगिसो रबाडा ने लिए हैं,जबकि नंद्रे बर्गर ने दो विकेट हासिल किए हैं।इसके अलावा मॉर्को जानेसन ने एक विकेट लिया।मुकाबले में दूसरे दिन का खेल काफी अहम होगा , जहां टीम इंडिया कितने तक अपना स्कोर लेकर जाती है, यह तो देखने वाली बात रहती है।