×

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ खराब है भारत रिकॉर्ड, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच अभी से मैच को लेकर चर्चा शुरु हो गई है।दोनों टीमों के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो भारत पर पाकिस्तान का पलड़ा भारी है।वनडे के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 132 मैच खेले गए हैं।इन मैचों में से जहां भारत ने 55 के तहत जीत दर्ज की है, जबकि 73 मैचों में पाकिस्तान की टीम को जीत मिली है।

Ashes 2023, ENG vs AUS: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट 
 

वहीं 4 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल सका। पाकिस्तान की टीम वनडे में भारत से काफी आगे है। भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक वनडे में 17 द्विपक्षीय सीरीज खेली गई हैं ,जिसमें से 11में पाकिस्तान को जीत मिली है, जबकि भारतीय टीम ने सिर्फ 5 सीरीज ही जीती हैं।

Ashes 2023, ENG vs AUS:दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन की घोषित, घातक खिलाड़ी हुआ बाहर

वहीं दोनों टीमों के बीच एक सीरीज ड्रॉ रही है।हालांकि विश्व कप में पाकिस्तान के  खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार है। दोनों टीमों के बीच वनडे विश्व कप के इतिहास में 7 बार आमना-सामना हुआ है ।

IND vs PAK: महामुकाबले में पाकिस्तानी टीम को अकेला खा जाएगा ये घातक भारतीय खिलाड़ी, बड़ी वजह आई सामने 
 

सबसे खास बात यह है कि भारत ने सभी  मैच जीते हैं। वनडे विश्व कप में भारत अब तक पाकिस्तान से कभी नहीं हारी है ।रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को यही रिकॉर्ड जीत दिला सकता है।आखिरी बार दोनों टीमों के बीच वनडे मैच विश्व कप 2019 में खेला गया था। उस वक्त बारिश से प्रभावित मैच में भारत ने पाकिस्तान को मात देने का काम किया था।माना जा रहा है कि इस बार भी भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलेगी।