IND vs OMA, Highlights: नये नवेले गेंदबाज ने तोडा शुभमन गिल का गुरूर, पलक झपकते ही उड़ा दी की गिल्ली, देखें वीडियो
क्रिकेट न्यूज डेस्क।। टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल ने एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड से पहले रन बनाने का सुनहरा मौका गंवा दिया। ओमान के खिलाफ खेलते हुए वह सस्ते में आउट हो गए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाह फैजल की गेंद आई, लेकिन गिल उसे पढ़ नहीं पाए, जिससे उनका ऑफ स्टंप उखड़ गया। इससे गेंदबाज फैजल खुश हो गए।
शुभमन गिल गेंद को पढ़ नहीं पाए
यह घटना भारतीय पारी के दूसरे ओवर में हुई। फैजल ने गेंद को पिच पर ऊपर की ओर फेंका। शुभमन गिल गेंद की लाइन को समझ नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले में लगकर ऑफ स्टंप के बाहर चली गई। इससे पहले गिल ने बाएं हाथ के स्पिनर शकील अहमद के पहले ओवर में चौका लगाया था। शुभमन गिल ने इस एशिया कप में कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। उन्होंने तीन मैचों में 17.50 की औसत से केवल 35 रन बनाए हैं। गिल के चयन को लेकर पहले भी कई सवाल उठे हैं और एशिया कप में उनका खराब फॉर्म सच साबित हो रहा है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ओमान: आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्ज़ा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैसल, ज़िकारिया इस्लाम, आर्यन बिष्ट, मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी।
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।