×

IND vs NZ विराट की गैरमौजूदगी में  Rohit Sharma या Ajinkya Rahane में से कौन करेगा टेस्ट की कप्तानी

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारतीय टीम  को 17 नवंबर से   न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी 20 मैचों  की सीरीज खेलनी है। वहीं इसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली  जाएगी।  विराट कोहली टी 20  कप्तानी छोड़ चुके हैं, ऐसे में रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है। विराट कोहली  को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से आराम  भी दिया  गया है।  

PAK vs AUS T20 WC दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान - ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत, जानिए संभावित प्लेइंग XI
 


सवाल यह है कि    विराट कोहली की  गैरमौजूदगी में टेस्ट के तहत  कौन कप्तानी करेगा।  चयनकर्ता  अब तक  तय नहीं कर पाए हैं कि  रोहित या  रहाणे में से किसे टेस्ट की कप्तानी दी जाए। बता दें कि टेस्ट  टीम की नियमित कप्तान  विराट कोहली लंबी छुट्टी पर रहेंगे । ऐसे में उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने की संभावना कम है ।

PAK vs AUS, T20 WC संकट में फंसा पाकिस्तान,  ताबियत खराब होने के बाद इन दो खिलाड़ियों का हुआ कोरोना टेस्ट

उनकी गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ही  टेस्ट टीम की कमान  संभालते हुए नजर आए हैं। अजिंक्य रहाणे का हाल ही में अच्छा फॉर्म नहीं रहा है और ऐसे में क्या उन्हें जिम्मेदारी दी जाएगी, यह सवाल बना हुआ है। वैसे भी रोहित शर्मा के टी 20 कप्तान बनने के बाद टेस्ट की कमान  किसे दी जाए,  इसको लेकर असमंजस की स्थिति है। 

T20 World Cup मिशेल के नाबाद अर्धशतक ने न्यूजीलैंड को फाइनल में पहुंचाया

ख़बरों की माने तो भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी   को लेकर पेंच इसलिए  भी फंसा है क्योंकि पिछले साल  अपनी  कप्तानी में भारत को  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  ऐतिहासिक  सीरीज जीतने   वाले  रहाणे का उसके  बाद से ही बल्ला खामोश है । अजिंक्य रहाणे   इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में और उससे पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बड़ी पारी नहीं खेल पाए। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 25 नवंबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।