×

IND vs NZ : अभ्यास मुकाबले में भारत-न्यूजीलैंड की भिड़ंत आज

 

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) भारतीय टीम विश्व कप से पहले अपना पहला अभ्यास मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। बता दें की यह मुकाबला केनिंगटन ओवल में शानिवार को भारतीय समयानुसार 3 बजे से खेला जाएगा।इस मुकाबले के दौरान दोनों टीमें अपनी विश्व कप की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए उतरेंगी।

बता दें कि विश्व कप के लिए भारतीय टीम के दावेदार माना जा रहा है अब तक दो बार उसने खिताब 1983 और 2011 में अपने नाम किया और अब तीसरी खिताब की आस लेकर इंग्लैंड पहुंची है। 30 मई से आगाज होने होने वाले विश्व कप में टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला 5 जून को साउथैम्पटन में दक्षिण अफ्रीका के खेलना होगा। वैसे विश्व कप से पहले टीम इंडिया के लिए बढ़िया मौका होगा जब वह अपने खिलाड़ियों को परखा सकती है। भारतीय टीम के लिए नंबर 4 बल्लेबाज़ी का विकल्प अभ्यास मुकाबलों में निकलकर आना चाहिए।उसके पास इस स्थान के लिए केएल राहुल और विजय शंकर हैं। इसके अलावा टीम इंडिया को गेंदबाजी में भी प्रयोग करने होंगे ।अभ्यास मैच में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज़ों को कमाल करके दिखाना होगी। बता दें कि  विश्व कप के लिए दस टीमें इंग्लैंड पहुंच चुकी है और इस बार क्रिकेट यह सबसे बड़ा टूर्नामेंट राउंड रॉबिन प्रारूप में खेला जएगा।

टीमें –

भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), टाम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लोकी फर्ग्‍यूसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लैथम (विकेटकीपर), कॉलिन मुनरो, जिमी नीशम, हेनरी निकोल्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रॉस टेलर।

पहला अभ्यास मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। बता दें की यह मुकाबला केनिंगटन ओवल में शानिवार को भारतीय समयानुसार 3 बजे से खेला जाएगा।इस मुकाबले के दौरान दोनों टीमें अपनी विश्व कप की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए उतरेंगी।विश्व कप में टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला 5 जून को साउथैम्पटन में दक्षिण अफ्रीका से खेलना होगा। IND vs NZ : अभ्यास मुकाबले में भारत-न्यूजीलैंड की भिड़ंत आज