×

IND VS NZ 2nd T20I  न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए दिया 154 रनों का लक्ष्य

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और  न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी 20 मैच  रांची  के जेएससीए  स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के तहत   भारतीय  टीम ने टॉस जीतकर पहले   गेंदबाजी का फैसला लिया। मुकाबले में पहले खेलते हुए  न्यूजीलैंड की टीम  ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 153 रन बनाने का काम किया।

 न्यूजीलैंड के लिए कोई भी बल्लेबाज  बड़ी पारी नहीं खेल सका। ग्लेन फिलिप्स ने   21  गेंदों में  34 रनों की पारी खेली। वहीं मार्टिन गुप्टिल ने  15 गेंदों में  31 रन और डेरिल मिचेल   ने   28 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली । वहीं मार्च चैपमैन ने  17 गेंदों में  21 रनों की  पारी का योगदान दिया। दूसरी ओर भारत के लिए डेब्यू मैच खेल रहे हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए ।

वहीं भुवनेश्वर    दीपक चाहर , अक्षर पटेल और   आर अश्विन को 1-1विकेट मिला। बता दें कि टी 20 सीरीज का पहला मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच   जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच के तहत    भारत को  5 विकेट से जीत मिली थी। टीम इंडिया  शानदार फॉर्म में  है और वह दूसरे टी 20 मैच  के तहत भी अपनी लय को  जारी रखने के लिए उतरने वाली है।

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की निगाहें दूसरा टी 20 मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की  बढ़त हासिल करने पर होंगी। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम पर वापसी  का दबाव है ।   न्यूजीलैंड के बल्लेबाज तो कुछ खास कमाल नहीं कर  सके, लेकिन अब गेंदबाजों  जीत  के लिए जिम्मेदारी उठानी होगी। भारत की बल्लेबाजी काफी मजबूत है। सूर्यकुमार यादव    और   रोहित  शर्मा ने पहले मैच में रन बनाए थे। ऐसे में इन बल्लेबाजों को रोकना न्यूजीलैंड  के लिए  बड़ी चुनौती होगी।