×

IND vs NZ 1st Test दूसरे दिन का खेल खत्म,  न्यूजीलैंड ने  बिना विकेट खोए बनाए 129 रन
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारत और न्यूजीलैंड  के बीच कानपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड की टीम ने बिना विकेट खोए 129 रन बना  लिए थे। न्यूजीलैंड के लिए   विल यंग  180 गेंदों में नाबाद 75 और  टॉम लैथम  165 गेंदों में  नाबाद 50 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे  थे।

IPL 2022 मुंबई इंडियंस करेगी बाहर तो नई फ्रेंचाईजी के साथ जुड़ सकते हैं Suryakumar Yadav

न्यूजीलैंड अब भी भारत के स्कोर  से 216 रन पीछे है। दूसरे  दिन का खेल न्यूजीलैंड के  नाम ही रहा है। पहले भारतीय  टीम को    आउट   कीवी गेंदबाजों ने किया और फिर  न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाजों ने   अपनी टीम को ठोस शुरुआत दी । न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय गेंदबाज विकेट  को तरसते हुए नजर आए हैं।

इस दिग्गज ने उठाए Hardik Pandya की काबिलियत पर सवाल, ये बयान देकर मचाई सनसनी

वैसे इससे पहले मुकाबले में   कप्तान अजिंक्य  रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ।  खेल के दूसरे दिन  भारत की पहली पारी 345 रनों पर सिमटी । भारत के लिए पहली पारी में बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा।  टीम इंडिया के लिए डेब्यू मैच खेल रहे  श्रेयस अय्यर ने 171 गेंदों में 13 चौके और दो छक्के की मदद से 105 रनों की पारी खेली।

26/11 आतंकी हमले की 13वीं बरसी पर भावुक हुए Virat Kohli, ऐसे दी शहीदों को श्रद्धांजलि

रविंद्र जडेजा ने 112 गेंदों में 50 रन और  शुभमन  गिल ने 93 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली । इसके अलावा  आर अश्विन ने 56 गेंदों में 38 रन और   कप्तान रहाणे ने 63 गेंदों में 35 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए  सबसे ज्यादा पांच विकेट    टिम साऊदी ने लिए। वहीं    काइली जैमीसन ने 3 विकेट  और  एजाज पटेल ने दो विकेट लिए।तीसरे दिन का खेल  भारतीय गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है , जहां उन्हें  विकेट निकालने होंगे।