×

IND Vs NZ 1st Test Live भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और न्यूजीलैंड  पहले टेस्ट मैच के तहत कानपुर के ग्रीन  पार्क स्टेडियम में आमने -सामने हैं। मुकाबला  सुबह  9.30 बजे से खेला जा रहा है, इससे पहले  9 बजे मैच में टॉस हुआ जहां    भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। आज यहां   टीम इंडिया की कमान  अजिंक्य रहाणे के हाथों में है।

बता दें कि नियमित कप्तान विराट कोहली ने पहले टेस्ट मैच से आराम लिया हुआ है। वहीं  न्यूजीलैंड की कप्तानी केन  विलियमसन कर रहे हैं। बता दें कि   मौजूदा टेस्ट सीरीज से पहले  भारत को बड़ा झटका लगा और   स्टार सलामी बल्लेबाज केएल  राहुल चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए ।वहीं रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को मौजूदा टेस्ट सीरीज से आराम दिया गया है।

भारत और न्यूजीलैंड जब भी टेस्ट मैचों के तहत  आमने -सामने होते हैं  तो उनके बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलती है । अब तक दोनों टीमों के बीच कुल  60  मैच खेले गए हैं  ।इन मैचों में से 21 के तहत  भारत को तो वहीं    13 में न्यूजीलैंड की  टीम जीतने में सफल रही ।

दोनों टीमें आखिरी टेस्ट मैच  के तहत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भिड़ीं थीं जहां भारत को  करारी हार मिली  थी। भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियशिप  फाइनल का हार का बदला   न्यूजीलैंड से लेना चाहेगी।न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। टीम इंडिया घरेलू धरती पर  हावी रही है और ऐसे में कानपुर में होने वाले टेस्ट मैच के  तहत भारत  का  पलड़ा भारी नजर आता है।

भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (C), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (W), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, उमेश यादव

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम, विल यंग, केन विलियमसन (C), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (W), रचिन रवींद्र, टिम साउथी, एजाज पटेल, काइल जैमीसन, विलियम सोमरविले