जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज पर दुनियाभर की निगाहें रहने वाली हैं।पर ख़बर है कि ब्रिटेन के फैंस किस टीवी चैनल पर इन दोनों टीमों के मैच देखेंगे, अब तक इस पर फैसला नहीं लिया गया है।
टीम इंडिया के लिए ODI और T20 क्रिकेट खेलने की फिर इच्छा जाहिर की इस दिग्गज बल्लेबाज ने
बता दें कि अब तक ब्रिटेन में इस सीरीज के टीवी प्रसारण को लेकर फैसला बाकी है। रिपोर्ट्स की माने तो आधिकारिक प्रसारक स्टार इंडिया किसी प्रसारक को अधिकार बेचने की बजाय अपने स्ट्रीमिंग एप हॉटस्टार के जरिए मैच दिखाने पर विचार कर रहा है।रिपोर्ट्स में सामने आया है कि भारत की ऑस्ट्रेलिया में जीत तथा इंग्लैंड के हाल ही में श्रीलंका के दौरे के दौरान स्काइ स्पोर्ट्स पर दर्शकों की अच्छी संख्या को देखते हुए इसे अधिकार बेचने की संभावनाएं बढ़ गई हैं
IND vs ENG:लाखों फैंस नहीं देख पाएंगे भारत-इंग्लैंड के मैचों का लाइव प्रसारण, जानिए क्या है वजह
और यहां तक कि चैनल 4 भी इसमें दिलचस्प दिख रहा है ।इन अधिकारों की कीमत लगभग दो करोड़ पौंड होगी जिन्हें जल्द ही किसी को देना होगा। बता दें कि स्काई अब भी अधिकार हासिल करने की दौड़ में आगे है । पिछले तीन दशकों में इंग्लैंड के अधिकतर दौरों का प्रसारण स्काई पर ही किया गया । बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होना है।
IND vs ENG: हुई बड़ी भविष्यवाणी, जानिए भारत-इंग्लैंड में से कौन जीतेगा टेस्ट सीरीज
सीरीज का पहला मैच चेन्नई के चेपक मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज के शुरु होने में बहुत कम समय रह गया है और ऐसे में जल्द – जल्द टीवी प्रसारणों को लेकर फैसला लिया जाना अहम होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के मैचों को बड़ी संख्या में टीवी दर्शक मिलने वाले हैं।