×

IND vs ENG:राष्ट्रपति कोविंद ,राहुल गांधी समेत कई हस्तियों ने विराट सेना को दी जीत की बधाई

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड पर पारी और 25 रनों से जीत दर्ज की है । बता दें कि आखिरी मैच जीतने के साथ ही भारत ने टेस्ट सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया है और साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है।

INDvsENG: वाशिंगटन सुंदर का बल्ले से बड़ा कमाल, कोहली-डीविलियर्स जैसे दिग्गज रह गए पीछे

आखिरी टेस्ट मैच के तहत इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। इंग्लैंड ने मुकाबले में पहली पारी के तहत 205 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में भारतीय टीम ने 365 रन बनाकर इंग्लैंड के खिलाफ 160 रनों की बढ़त हासिल की। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 135 रनों पर ढेर हो गई

IND VS ENG:घरेलू जमीन पर Virat Kohli सर्वश्रेष्ठ कप्तान, तोड़ा इस दिग्गज का रिकॉर्ड

और टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा ।आखिरी टेस्ट मैच के तहत शानदार शतकीय पारी खेलने वाले ऋषभ पंत को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब  दिया गया। वहीं टेस्ट सीरीज में 32 विकेट चटकाने वाले दिग्गज भारतीय स्पिनर आर अश्विन को प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया ।

IND vs ENG:टेस्ट सीरीज में 32 विकेट चटकाकर Ashwin ने अनोखा रिकॉर्ड किया अपने नाम

बता दें कि टीम इंडिया को सीरीज के पहले मैच के तहत 227 रनों से हार मिली थी ।इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरे दिन टेस्ट मैच में 317 रनों से जीत दर्ज करके वापसी की । सीरीज का तीसरा मैच डे नाइट टेस्ट मैच के रूप में खेला गया जिसमें भारत ने 10 विकेट से जीत दर्ज  की और  सीरीज में बढ़त हासिल की । इसके बाद भारतीय टीम ने अब सीरीज के आखिरी मैच के तहत बड़ी जीत हासिल की है।टीम इंडिया की इंग्लैंड पर धमाकेदार जीत के बाद दुनिया भर से बधाई मिल रही हैं।