जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी 20 मैचों की सीरीज 12 मार्च से खेलने वाली है । सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे।इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के तहत टीम इंडिया के पास बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।
T20I Ranking: इंग्लैंड के खिलाफ भिड़ंने से पहले टीम इंडिया रैंकिंग में इस स्थान पर पहुंची
अगर भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ इस टी 20 सीरीज को जीत लेता है तो वह लगातार 7 वीं टी 20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज पर कब्जा कर लेगा। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2019 में खेली गई टी 20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज से लेकर अब तक टीम इंडिया लगातार 6 सीरीज जीत चुकी है।
Ind vs Eng: वीवीएस लक्ष्मण का दावा,इन तीन खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी प्लेइंग XI में जगह
गौरतलब हो कि भारत का लगातार टी 20 सीरीज के तहत जीत का सिलसिला साल 2019 में वेस्टइंडीज के दौरे से हुआ , जहां टीम इंडिया ने 3-0 से सीरीज अपने नाम की। वहीं इसके बाद साल 2019 में बांग्लादेश भारत दौरा किया था जहां टीम इंडिया ने टी 20 सीरीज 2-1 से जीती थी।
Aakash Chopra ने WTC फाइनल और एशिया कप के लिए चुनी भारत की अलग-अलग टीमें
साल 2019 में वेस्टइंडीज ने भारत का दौर किया था जहां टीम इंडिया ने 2-1 सीरीज अपने नाम की।साल 2020 में भारत ने श्रीलंका दौरे पर 2-0 से सीरीज जीती, वहीं इसके बाद न्यूजीलैंड दौरे पर 5-0 सीरीज जीती और इसी साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2-1 से टी 20 सीरीज को अपने नाम किया। टीम इंडिया की निगाहें इस बार भी इतिहास रचने पर रहने वाली हैं।वैसे भी भारतीय टीम इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं । बता दें कि उसने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज भी अपने नाम की ।टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के तहत भी जीत के लय बरकरार रखने के लिए मैदान में उतरने वाली है।