×

IND VS ENG: मोटेरा स्टेडियम में इंग्लैंड के अभ्यास के दौरान बजा वंदे मातरम गाना,देखें Video

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि अहमदाबाद का मोटेरा  दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है जिस पर पहली बार कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच होने जा रहा है।भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस मैच से पहले मैदान पर इंग्लैंड की टीम ने जमकर अभ्यास किया।

IPL 2021 की नीलामी में खिलाड़ियों पर करोड़ों लुटाने के बाद RCB कप्तान कोहली का आया बयान

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें खिलाड़ी मैदान पर रनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इंग्लैंड के अभ्यास के दौरान एक बेहद ही खास बात दिखाई दी । बता दें कि जब इंग्लैंड के खिलाड़ी अभ्यास कर रहे थे तो उस दौरान स्टेडियम में वंदे मातरम गाना बज रहा था । इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने इस गाने को और स्टेडियम को दिलचस्प बताया है।

Vijay Hazare Trophy:ईशान किशन ने धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया के लिए ठोका दावा

बता दें कि मोटेरा स्टेडियम में कई सुविधाओं से युक्त है और जहां पहली बार कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच होना काफी अहम होगा। इंग्लैंड की टीम ने तीसरे और डे नाइट टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और सीरीज का तीसरा मुकाबला डे नाइ टेस्ट मैच के रूप में खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच के तहत इंग्लैंड ने 227 रनों से जीत दर्ज की थी और जबकि दूसरे मैच के तहत भारत ने 317 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी करने का काम किया।भारत और इंग्लैंड के लिए सीरीज के आखिरी दो मैच अहम रहने वाले हैं।

ब्रेकिंग: PSL पर संकट के बादल, टूर्नामेंट के आगाज से पहले एक खिलाड़ी निकला कोरोना पॉजिटिव